किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव हुस्सेपुर में दो गौतस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से गोवंशों को मुक्त कराया है. किशनगढ़बास के मेवात क्षेत्र से दो गौतस्कर पैदल गोकशी के लिए गोवंशों को जंगल के रास्ते हरियाणा ले जा रहे थे. तभी मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
गौतस्करी की सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी गौरव प्रधान ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए गौतस्करों को घेर लिया. उसके बाद गौतस्कर गोवंशों को छोड़कर भागने का प्रयास किए, जिन्हें टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया.
यह भी पढ़ें: 'नैना' ने नम आंखों से कहा- दिल्ली में होती जीवित न रही पाती, राजस्थान में मिली दूसरी जिंदगी
थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि हमने दो गौतस्करों को गिरफ्तार किया है, जिन का नाम हाकमदीन पुत्र सूबे खां उम्र 40 साल निवासी हुस्सेपुर थाना किशनगढ़बास और दूसरा नासीर पुत्र जब्बर उम्र 23 साल चावंडी थाना तिजारा निवासी है. गौतस्करों के चंगुल से दो गोवंशों को मुक्त कराकर दोनों गोवंशों को किशनगढ़बास के समीप ग्राम बम्बोरा घाटा स्थित श्री कृष्ण गौशाला मे भिजवा दिया गया है.