रामगढ़ (अलवर). बीते साल 21 जुलाई 2018 में हुए रकबर मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने चौथे फरार आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र पेश कर दिया है. मामले में आरोपी विजय को दोषी मानते हुए पुलिस ने हत्या और मारपीट की धाराओं में न्यायिक मजिस्ट्रेट रामगढ़ के समक्ष आरोप पत्र पेश किया है.
वहीं थानाधिकारी भरत लाल महर के अनुसार बीते साल गांव के जंगल से गोवंश लेकर जा रहे रकबर से आरोपी विजय कुमार, परमजीत, नरेश, और धर्मेंद्र यादव ने मारपीट की थी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी. प्रकरण में तीन आरोपी परमजीत ,नरेश और धर्मेंद्र को पुलिस गिरफ्तार करने के बाद आरोप पत्र पेश कर चुकी थी. जबकि फरार आरोपी विजय गिरफ्तारी के बाद 4 सितंबर 2019 से न्यायिक अभिरक्षा में है. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोप पत्र में विजय को धारा 302, 304, 323, 341, और 120बी में प्रमाणित माना गया है.
पढ़ें: जिला परिषद सभा की बैठक में बीसलपुर के पानी को रामगढ़ में छोड़े जाने की उठी मांग
बता दें कि इस घटना में मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल उठाए गए थे. जिसमें मारपीट के बाद कथित रूप से घायल रकबर उर्फ अकबर के इलाज में देरी मानते हुए तत्काल गृहमंत्री और पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पुलिस कस्टडी में मौत होना स्वीकार किया था.