ETV Bharat / state

अलवर: भिवाड़ी में लॉकडाउन तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, कई वाहन जब्त

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 7:58 AM IST

अलवर के भिवाड़ी में लॉकडाउन और धारा 144 का पालन कराने के लिए पुलिस अब पहले से ज्यादा कड़ा रूख अख्तियार कर रही है. पुलिस ने यहां पैदल मार्च निकाला और करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा निजी वाहनों को जब्त किया. बता दें कि भिवाड़ी की सीमा तीन ओर से हरियाणा से लगी हुई है. इन सीमाओं को पहले से ही सील किया गया है.

भिवाड़ी में लॉकडाउन, Police Action in Bhiwadi
अलवर के भिवाड़ी में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

भिवाड़ी (अलवर). जिले में लॉकडाउन और धारा 144 का पालन कराने के लिए पुलिस अब पहले से ज्यादा कड़ा रूख अख्तियार कर रही है. भिवाड़ी में पुलिस ने पैदल मार्च निकाला और इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा निजी वाहनों को जब्त किया.

थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप ने बताया कि कुछ निजी वाहन चालक लॉकडाउन को तोड़ते हुए बिना जरूरी काम के बाहर निकल रहे हैं. उनके वाहन जब्त कर कार्रवाई की गई है. भारी पुलिस जाब्ते के साथ भगत सिंह कालोनी से पैदल मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने कुछ ऐसे वाहन भी जब्त किए, जिन पर बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी की परमिशन के बगैर ही गाड़ी में नोट लगाया हुआ था, उन्हें मौके पर ही फाड़कर फेंक दिया गया. साथ ही थानाधिकारी ने कहा कि अतिआवश्यक खाद्य सामग्री की सप्लाई लेकर जाने वाले वाहन तय समय ही बाहर निकले.

पढ़ें: कोरोना से जंग में राजस्थान की क्या है तैयारी, देखें रिपोर्ट

बता दें कि भिवाड़ी की सीमा तीन ओर से हरियाणा से लगी हुई है. इन सीमाओं को पहले से ही सील किया गया है. लेकिन, इन सीमाओं के आस-पास से लोग बड़ी संख्या में निकलते है, जो कि पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द उत्पन्न करते हैं. इस कारण पुलिस को सख्त रूख अपनाना पड़ा. पुलिस ने बुधवार को कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया था.

भिवाड़ी (अलवर). जिले में लॉकडाउन और धारा 144 का पालन कराने के लिए पुलिस अब पहले से ज्यादा कड़ा रूख अख्तियार कर रही है. भिवाड़ी में पुलिस ने पैदल मार्च निकाला और इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा निजी वाहनों को जब्त किया.

थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप ने बताया कि कुछ निजी वाहन चालक लॉकडाउन को तोड़ते हुए बिना जरूरी काम के बाहर निकल रहे हैं. उनके वाहन जब्त कर कार्रवाई की गई है. भारी पुलिस जाब्ते के साथ भगत सिंह कालोनी से पैदल मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने कुछ ऐसे वाहन भी जब्त किए, जिन पर बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी की परमिशन के बगैर ही गाड़ी में नोट लगाया हुआ था, उन्हें मौके पर ही फाड़कर फेंक दिया गया. साथ ही थानाधिकारी ने कहा कि अतिआवश्यक खाद्य सामग्री की सप्लाई लेकर जाने वाले वाहन तय समय ही बाहर निकले.

पढ़ें: कोरोना से जंग में राजस्थान की क्या है तैयारी, देखें रिपोर्ट

बता दें कि भिवाड़ी की सीमा तीन ओर से हरियाणा से लगी हुई है. इन सीमाओं को पहले से ही सील किया गया है. लेकिन, इन सीमाओं के आस-पास से लोग बड़ी संख्या में निकलते है, जो कि पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द उत्पन्न करते हैं. इस कारण पुलिस को सख्त रूख अपनाना पड़ा. पुलिस ने बुधवार को कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.