ETV Bharat / state

अलवर: ट्रक और कार से बैट्री चुराता था शातिर, पुलिस ने दबोचा

अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने बैट्री चोरी करने वाले एक शातिर को दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की दो और बैट्री भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी से पूछचाछ के दौरान और भी कई चोरियों के खुलासे की संभावना है.

police-caught-thief, बैट्री चोर
क और कार से बैट्री चुराता था शाति
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:32 AM IST

अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने गाड़ियों से बैट्री खोल कर ले जाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की दो बैट्री भी बरामद की हैं. इसके आलावा, जिस बाइक के जरिए आरोपी चोरी की करता था पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी छोटी-मोटी चोरी करने का आदतन अपराधी है. चोरी की गई एक बैटरी की कीमत करीब 15 हजार रुपए बताई जा रही है और दोनों बैट्री की कीमत लगभग 30 हजार रुपए है.

क और कार से बैट्री चुराता था शाति

पुलिस के मुताबिक, आरोपी से पूछचाछ के दौरान और भी कुछ चोरियों का खुलासा होने की संभावना है. अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाने के थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रक से बैट्री चोरी की रिपोर्ट 13 जुलाई 2020 को सदर थाना क्षेत्र के ग्राम ककराली के साकिर पुत्र अब्दुल्ला ने थाने पर दर्ज कराई थी.

police-caught-thief, बैट्री चोर
राजेश कुमार, शिवाजी पार्क थानाधिकारी

ये भी पढ़ें: सीकर: ग्राम सेवा सहकारी समिति में 1.29 करोड़ के गबन का आरोपी गिरफ्तार

साकिर पुत्र अब्दुल्ला ने रिपोर्ट में बताया था कि उसने ट्रक मत्स्य एकेडमी तिजारा रोड की तरफ रोड से नीचे खड़ा किया था. किसी काम के लिए चला गया था और जब कुछ देर बाद वापस लौटा तो ट्रक की बैट्री गायब मिली थी. इससे पहले भी और कई गाड़ियों से बैटरी चोरी हो चुकी है जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घन्टे के अंदर सिरमोली गांव निवासी आसब पुत्र पन्नी जाति मेव को कटोरी वाला तिबारा के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से चोरी की 2 बैट्री और एक बाइक बरामद हुई है.

अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने गाड़ियों से बैट्री खोल कर ले जाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की दो बैट्री भी बरामद की हैं. इसके आलावा, जिस बाइक के जरिए आरोपी चोरी की करता था पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी छोटी-मोटी चोरी करने का आदतन अपराधी है. चोरी की गई एक बैटरी की कीमत करीब 15 हजार रुपए बताई जा रही है और दोनों बैट्री की कीमत लगभग 30 हजार रुपए है.

क और कार से बैट्री चुराता था शाति

पुलिस के मुताबिक, आरोपी से पूछचाछ के दौरान और भी कुछ चोरियों का खुलासा होने की संभावना है. अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाने के थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रक से बैट्री चोरी की रिपोर्ट 13 जुलाई 2020 को सदर थाना क्षेत्र के ग्राम ककराली के साकिर पुत्र अब्दुल्ला ने थाने पर दर्ज कराई थी.

police-caught-thief, बैट्री चोर
राजेश कुमार, शिवाजी पार्क थानाधिकारी

ये भी पढ़ें: सीकर: ग्राम सेवा सहकारी समिति में 1.29 करोड़ के गबन का आरोपी गिरफ्तार

साकिर पुत्र अब्दुल्ला ने रिपोर्ट में बताया था कि उसने ट्रक मत्स्य एकेडमी तिजारा रोड की तरफ रोड से नीचे खड़ा किया था. किसी काम के लिए चला गया था और जब कुछ देर बाद वापस लौटा तो ट्रक की बैट्री गायब मिली थी. इससे पहले भी और कई गाड़ियों से बैटरी चोरी हो चुकी है जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घन्टे के अंदर सिरमोली गांव निवासी आसब पुत्र पन्नी जाति मेव को कटोरी वाला तिबारा के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से चोरी की 2 बैट्री और एक बाइक बरामद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.