बानसूर (अलवर). क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन के दौरान 10 दिन पूर्व हुई दो दुकानों में चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
बानसूर थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 30 मार्च को अज्ञात चोरों ने बानसूर के गांव गिरूडी में दो दुकानो के शटर के ताले तोड़कर दुकानों से मोबाइल और राशन का सामान पार कर ले गए थे. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर के निर्देशन पर बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू के निर्देश पर टीम गठित की और चोरों की तलाश शुरू की.
पढ़ेंः जयपुर: चाकसू में पार्षदों ने लिखा SDM को पत्र, वार्डों में छिड़काव करवाने की रखी मांग
जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू, बिल्लू और अजीत को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की गई है. वहीं पूछताछ में तीनो चोरों ने चोरी की वारदात करना कबूल किया है. जिनको बानसूर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय ने तीनों चोरों को दो दिन की पीसी रिमांड लेने के आदेश दिए हैं. जिससे पुलिस माल बरामद करने के प्रयास कर रही है.