ETV Bharat / state

Alwar Crime news: कंपनी से 9 लाख के एसी चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 18 एसी बरामद

अलवर जिले के बहरोड़ इलाके के मांडन थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक कंपनी से 9 लाख के एसी सेट चोरी करने वाली गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Police arrested three accused stole ACs set ). पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी हरियाणा के निवासी हैं. Three accused arrested for stealing AC worth Rs 9 lakh

Police arrested three accused stole ACs set worth 9 lakhs
पुलिस की गिरफ्त में चोर
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 8:42 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के मांडन थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कंपनी से एसी सेट चोरी करने वाली गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Police arrested three accused stole ACs set ). पकड़े गए बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं.

मांडन थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि बीते दिनों घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र के गांव डाबडबास में स्थित हैवल्स कम्पनी के हेड प्लांट गिरिश रघुनाथ ने थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद डिप्टी मैनेजर स्टोर और डिस्पेच पवन कुमार झा की ओर से स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया की 16 अप्रैल को 25 एसी सैट डिस्पैच होने थे. लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी दीपक यादव और नरेश कुमार और सचिन ने मिलकर डिस्पैच शुदा 25 एसी सैट के साथ 18 एसी सैट कोरियर गाड़ी के चालक कमल से मिलीभगत कर 15 अप्रैल की रात को गाड़ी में भरकर चोरी कर ले गए. जिनकी कीमत करीब 9 लाख रुपये है.

पढ़ें:Kota Police Action : चोरी की घटना का खुलासा, 15 साल की नाबालिग को किया निरुद्ध...आभूषण बरामद

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक यादव, नरेश कुमार व सचिन निवासी नांगल सिरोही थाना महेन्द्रगढ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 18 एसी सेट बरामद किए. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

बहरोड़ (अलवर). जिले के मांडन थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कंपनी से एसी सेट चोरी करने वाली गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Police arrested three accused stole ACs set ). पकड़े गए बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं.

मांडन थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि बीते दिनों घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र के गांव डाबडबास में स्थित हैवल्स कम्पनी के हेड प्लांट गिरिश रघुनाथ ने थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद डिप्टी मैनेजर स्टोर और डिस्पेच पवन कुमार झा की ओर से स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया की 16 अप्रैल को 25 एसी सैट डिस्पैच होने थे. लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी दीपक यादव और नरेश कुमार और सचिन ने मिलकर डिस्पैच शुदा 25 एसी सैट के साथ 18 एसी सैट कोरियर गाड़ी के चालक कमल से मिलीभगत कर 15 अप्रैल की रात को गाड़ी में भरकर चोरी कर ले गए. जिनकी कीमत करीब 9 लाख रुपये है.

पढ़ें:Kota Police Action : चोरी की घटना का खुलासा, 15 साल की नाबालिग को किया निरुद्ध...आभूषण बरामद

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक यादव, नरेश कुमार व सचिन निवासी नांगल सिरोही थाना महेन्द्रगढ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 18 एसी सेट बरामद किए. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.