अलवर. जिले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से इनदिनों अवैध हथियारों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड से एक युवक को आर्म्स एक्ट में खुलेआम तलवार लेकर घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि, आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि वह तलवार कहां से लेकर आया और तलवार लेकर किस वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है. वहीं, पुलिस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां, से न्यायालय पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है. सहायक उप निरीक्षक लाखन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि, एक युवक रोडवेज बस स्टैंड पर धारदार तलवार लेकर घूम रहा है और किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है, जिसके बाद इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुखबिर के बताए अनुसार युवक को जैसे ही पकड़ने का प्रयास किया तो युवक पुलिस को देख कर वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: कोटा में बाल विवाह का मामला, पीड़िता ने की चाइल्डलाइन में शिकायत...CWC के आदेश पर कार्रवाई
वहीं, इसके बाद युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम महेंद्र सैनी पुत्र छोटेलाल सैनी उम्र 28 साल निवासी जवाहर नगर एनईबी थाना का रहने वाला बताया. वहीं, उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक तलवार मिली. फिलहाल आरोपी युवक को आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर तलवार बरामद कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि, इस आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह तलवार कहां से लेकर आया और किस घटना को अंजाम देने के लिए यह तलवार लेकर घूम रहा था.