भिवाड़ी (अलवर). जिले के टपूकड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती का षडयंत्र रच रहे मुख्य सरगना सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तर किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा व कारतूस, दो सरिया, एक रस्सी, एक मिर्ची पाउडर की थैली, एक बांस का डंडा सहित एक पिकअप गाड़ी बरामद की है.
थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि सोमवार रात को मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग कच्चे रास्ते पर पिकअप के पास बैठे हैं. जिस पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर 3 टीम गठित कर भेजी गई. टेरा कंपनी के पास से मुसारी जाने वाले कच्चे रास्ते पर टीलों के पास खाली पड़ी सुनसान जगह में एक पिकअप खड़ी दिखाई दी और गाड़ी के पास 6-7 व्यक्ति बैठे हुए थे. पुलिस टीम ने ध्यान देकर व कान लगाकर सुना तो बदमाश टेरा कंपनी में लूटपाट करने की बात कर रहे थे, तभी 3 टीमों को इशारा किया और घेरा देकर 6 व्यक्तियों को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए बदमाशों में शरीफ पुत्र मोहम्मद सद्दीक व कमलेन्द्र पुत्र बलदेव निवासी सहजना थाना किच्छा उत्तराखंड, कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश रवेन्द्र पुत्र शिशुपाल निवासी सिंगपुर थाना सिढपुरा उत्तर प्रदेश, टिंकल पुत्र औमकार निवासी मनेहरा थाना भौजीपुर उत्तर प्रदेश, हेमन्त पुत्र चंदर निवासी चम्पावत थाना कोतवाली उत्तराखंड को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा व कारतूस, दो सरिया, एक रस्सी, एक मिर्ची पाउडर की थैली, एक बांस का डड़ा सहित एक पीकअप गाड़ी बरामद की है.
पढ़ें- पाली : जोजावर में 12 दिन पहले दुकान में दिनदहाड़े नकबजनी करने वाली महिला हुई गिरफ्तार
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में 5-6 बार कंपनियों में घुसकर गार्ड के साथ मारपीट कर इसी पिकअप में सामान भरकर ले गए थे. 2-3 दिन पहले भी खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से एक कंपनी में घुसकर गार्ड को बांधकर व मारपीट कर कंपनी में पड़ा हुआ लोहे का माल, केबिल आदि लूटकर ले गए थे. जिसे हमने दिल्ली ककापसहेडा बार्डर पर देवेन्द्र कबाड़ी को बेच दिया. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर बदमाशों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
अभी तक बदमाशों ने थड़ा मोड पर रेलवे लाइन के निर्माणधीन पुल से 2 बार सरिया व पाइप चोरी करना, थड़ा गांव में त्रेहान मुख्यमंत्री जन आवास योजना सोसायटी से 1 बार सरिया व प्लेट चोरी करना, थड़ा गांव में निर्माणधीन आशियाना सोसायटी से 2 बार सरिया चोरी करना, थड़ा मोड स्थित टेरा सोसायटी व एमवीएल सोसायटी से सरिया चोरी करना कबूला है.