ETV Bharat / state

होली और शब-ए-बारात पर शांति बनाए रखने के लिए अलवर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर - त्योहार पर अलवर पुलिस प्रशासन कसी कमर

अलवर में शब-ए-बारात और होली को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. त्योहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न फैले, इसके लिए पुलिस कड़ी मॉनिटरिंग करेगी.

Rajasthan news, अलवर हिंदी न्यूज
त्योहार पर अलवर पुलिस प्रशासन कसी कमर
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 9:45 AM IST

अलवर. जिले में होली में शब-ए-बारात का पर्व एक साथ होने के चलते पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. जिसके लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के लिए पुलिस पार्टी, सिग्मा, पुलिस मोबाइल पार्टी सहित पुलिस अधिकारियों का जाब्ता नजर रखेगा. वहीं पुलिस फेक न्यूज के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखेगी.

त्योहार पर अलवर पुलिस प्रशासन कसी कमर

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि होली और शब-ए-बारात का पर्व एक साथ होने के कारण सांप्रदायिक सद्भावना के लिए पुलिस जिले भर में नजर रखेगी. पुलिस अधिकारी हर हालात पर नजर रखेंगे. दोबारा से कोरोना तेजी से फैल रहा है और कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश में ही नहीं देश भर में लगातार बढ़ रही है. इसलिए त्योहार को राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही मनाया जाए और इसके अलावा अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों के ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें. अभी नहीं संभले तो आने वाले समय में हो सकती है परेशानी, अलवर में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण

एसपी ने कहा कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए कोरोना की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए सभी को हिदायत दी गई है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने इस बाबत जिले के अन्य अधिकारियों की वीसी ली है. जिसमें दोनों पर्व पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जो शाम 4 से 10 बजे तक की छूट दी गई है. उसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और मास्क लगाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि देश में दोबारा से कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के निर्देश है कि भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए, जो भी अवहेलना करेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अलवर. जिले में होली में शब-ए-बारात का पर्व एक साथ होने के चलते पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. जिसके लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के लिए पुलिस पार्टी, सिग्मा, पुलिस मोबाइल पार्टी सहित पुलिस अधिकारियों का जाब्ता नजर रखेगा. वहीं पुलिस फेक न्यूज के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखेगी.

त्योहार पर अलवर पुलिस प्रशासन कसी कमर

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि होली और शब-ए-बारात का पर्व एक साथ होने के कारण सांप्रदायिक सद्भावना के लिए पुलिस जिले भर में नजर रखेगी. पुलिस अधिकारी हर हालात पर नजर रखेंगे. दोबारा से कोरोना तेजी से फैल रहा है और कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश में ही नहीं देश भर में लगातार बढ़ रही है. इसलिए त्योहार को राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही मनाया जाए और इसके अलावा अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों के ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें. अभी नहीं संभले तो आने वाले समय में हो सकती है परेशानी, अलवर में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण

एसपी ने कहा कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए कोरोना की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए सभी को हिदायत दी गई है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने इस बाबत जिले के अन्य अधिकारियों की वीसी ली है. जिसमें दोनों पर्व पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जो शाम 4 से 10 बजे तक की छूट दी गई है. उसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और मास्क लगाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि देश में दोबारा से कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के निर्देश है कि भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए, जो भी अवहेलना करेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.