अलवर. जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में सोमवार को साठ फुट रोड पर मिठाई कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि ये हथियार दिखाकर रंगदारी मांग कर क्षेत्र में भय फैलाते थे. इसी घटना में करीब 4 महीने से फरार चल रहे थे. पुलिस ने इन आरोपियों की साठ फुट रोड पर शिनाख्त परेड कराई, ताकि आमजन में अपराधियों का भय समाप्त हो सके.
एनईबी थाना के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार ने बताया कि दिसंबर महीने में परिवादी प्रदीप जैन ने थाने पर रिपोर्ट दी की उसकी साठ फुट रोड पर मिठाई की दुकान है. जिस पर कुछ अज्ञात बदमाश आए और दुकान के बाहर हथियार लहरा कर भय फैलाने और जान से मारने समेत पैसे वसूलने लगे. इस दौरान बदमाशों ने लाठी-डंडों से खौफ फैलाने के लिए लोगों से मारपीट की. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.
पढ़ें : अवैध अफीम देने के लिए बाइक पर पहुंचा एमपी, माल के साथ चित्तौड़गढ़ में धरा गया
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की हुई पहचान : उन्होंने बताया कि यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की मदद से आरोपियों की पहचान की. उसके बाद पुलिस ने घटना में शमिल 2 आरोपियों को इससे पहले गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे. इसी मामले में पुलिस ने हेमंत उर्फ हन्नी, हरजिंदर उर्फ मंगा सरदार और पुनीत को गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए एक आरोपी के ऊपर दो हजार का इनाम घोषित था.