अलवर. जिले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने स्थाई वारंटी को पकड़ने के लिए धर पकड़ अभियान शुरु किया है. जिसमें अलवर के कोतवाली थाना पुलिस ने लंबे समय से धोखाधड़ी के मामले में वर्ष 2018 से न्यायालय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी पर धोखाधड़ी के कई थानों में मामले दर्ज हैं.
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि शिवाजी पार्क निवासी रजनीश उर्फ बिट्टू गोयल धोखाधड़ी के मामले में न्यायालय से वर्ष 2018 से फरार चल रहा था. जिसका न्यायालय से स्थाई वारंट जारी हो चुका था.
यह भी पढ़ें: जैसलमेरः पानी की डिग्गी में डूबने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत
पुलिस ने वारंटी के घर पर कई बार दबिश भी दी, लेकिन यह पुलिस के आने से पहले ही फरार हो जाता था. इसके अलावा आरोपी ज्यादातर बाहर रहकर ही अपनी फरारी काट रहा था. जिसपर पुलिस को सूचना मिली कि धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे रजनीश भिवाड़ी में रहकर फरारी काट रहा है. पुलिस मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची, तो आरोपी रजनीश पुलिस को देखकर भागने लगा. इसपर पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर ही पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया.