अलवर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव के चलते प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया है. उसके बाद भी लोग सब्जी और जरूरत का सामान लेने के बहाने घरों से बाहर निकल रहे हैं. लॉक डाउन के दूसरे दिन अलवर की सब्जी मंडी और बाजारों में लोगों की खासी भीड़ नजर आई.
प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक पूरे प्रदेश को लॉक डाउन किया है. वहीं लॉक डाउन के दूसरे दिन अलवर में लोगों की आवाजाही नजर आई. बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही जरूरत का सामान लेने के बहाने से सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए.
शहर की सभी सब्जी मंडी और राशन की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखाई दी. ट्रांसपोर्ट सेवा बंद होने के कारण सब्जियों के दामों में खांसी बढ़ोतरी देखी गई. सब्जी मंडी में सुबह से ही लोग सामान लेते हुए दिखाई दिए. दिनभर इसी तरह के हालात बने रहे. लोगों की बढ़ती हुई आवाजाही को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सब्जी मंडी खुलने का समय निर्धारित किया गया है. जिला कलेक्टर ने आदेश के हिसाब से सुबह के समय 7 से 9 बजे और शाम के समय 5 से 7 बजे तक सब्जी मंडी खुलेगी.
यह भी पढ़ें- अलवरः भिवाड़ी में लॉकडाउन की स्थिति, जरूरी सेवाओं पर कोई रोक नहीं
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि निर्धारित समय के अलावा सब्जी मंडी नहीं खुलेगी, ना ही उनमें लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. अगर इस दौरान कोई दुकानदार दुकान खोलता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा राशन की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ नहीं लगाने की अपील की गई.