अलवर. शहर के काशीराम चौराहे के पास मंगलवार को एक घर में युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला. मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके चलते बुधवार को परिजनों ने काशीराम चौराहे के पास मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस के समझाइस के बाद जाम पर काबू पाया गया.
बता दें कि काशीराम चौराहे के पास रहने वाले मृतक जितेंद्र साहू उम्र 23 वर्ष का शव मंगलवार को उसके घर में पंखे से लटका हुआ मिला. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मंगलवार की रात परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
पढ़ें- अलवर : हत्या के आरोपी को कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा
इसके बाद बुधवार की सुबह मृतक का मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया और उसके बाद परिजनों को पुलिस ने सव ले जाने के लिए कहा. लेकिन परिजनों ने शव ले जाने से मना कर दिया. साथ ही मृतक के परिजन लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
हालांकि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर परिजनों ने काशीराम चौराहे के पास सड़क पर जाम लगा दिया. बड़ी संख्या में परिजन और समाज के लोग सड़क पर बैठ विरोध प्रदर्शन करने लगे. जिससे कई घंटों तक लगे सड़क के दोनों तरफ जाम लगा रहा.
पढ़ें- अलवर: सूखे कुएं में मिला गाय का मांस, अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइस कर लोगों को शान्त कराया और रास्ता खुलवाया. परिजनों का कहना है कि वे तब तक शव नहीं लेंगे, जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती. पुलिस ने कहा कि जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं परिजनों का कहना है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो गुरुवार को शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जाएगा.