अलवर. जिले के नौगांवा कस्बे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया गया. साथ ही लोगों ने नौगांवा पुलिस थाने के सामने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन भी किया.
दरअसल, यहां के एक दर्जन के अधिक गांवों के सर्व समाज के लोगों में पाक के सिंध प्रांत के घोटकी में साईं सतराम दास धाम मंदिर और स्कूलों में तोड़फोड़ को लेकर नाराजगी है. वहां पवित्र ग्रंथ जला दिया गया है और मेडिकल की हिन्दू छात्रा नम्रता चांदनी की हत्या भी हुई है. नारेबाजी करते हुए लोगों ने घटना की निंदा की. साथ ही पाकिस्तान में रह रहे सिंधियों की सुरक्षा की मांग की.
पढ़ें: अलवर में क्राइम ग्राफ कम करने के लिए बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था, RAC की होगी तैनाती
बता दें कि यहां एक दर्जन से अधिक गांव के सर्व समाज के लोग पहले हनुमान बगीची पर एकत्रित हुए और फिर वहां से सरपंच कार्यालय पहुंचे. सरपंच कार्यालय से पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के पुतले के साथ नारेबाजी करते हुए नौगांवा पुलिस थाने पहुंचे. नौगांवा पुलिस थाने के सामने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया और नारेबाजी कर विरोध जताया.
इस दौरान पूर्व सरपंच रवि कपूर, बीजेपी महामंत्री राजेश राठी, समाजसेवी प्रवेश गुर्जर और नौगांवा सरपंच पति राजीव सैनी के नेतृत्व में नौगांवा कस्बे सहित सैकड़ों की संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे.