अलवर. परीक्षा के दौरान होने वाली किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए अजमेर बोर्ड की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. परीक्षाओं के पेपर पुलिस थानों में रखे जाएंगे. सभी पेपर पुलिस की चोकसी में रहेंगे. साथ ही पुलिस की मौजूदगी में ही पेपर परीक्षा केंद्र पर पहुंचाए जाएंगे. जिले में अलवर, भिवाड़ी व दौसा जिले के पुलिस थानों में पेपर रखने की व्यवस्था की गई है.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाओं के टाइम टेबल जारी हो चुके हैं. इसके तहत 12वीं बोर्ड की परीक्षा 9 मार्च से और 10वीं बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी. इसके लिए अलवर जिले में 378 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार अलवर में पुराने 6 केंद्रों को बंद करते हुए 8 नए केंद्र शुरू किए गए हैं. एडीईओ मुकेश किराड़ ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा में 1 लाख 18 हजार 65 परीक्षार्थी भाग लेंगे. जिले के 45 पुलिस थानों में पेपर रखे जाएंगे और इन पर 94 कोऑर्डिनेटर विभाग की तरफ से लगाए गए हैं. 5 मार्च को सभी थानों में पेपर पहुंचेंगे व उन पेपरों का वितरण किया जाएगा. अलवर, भिवाड़ी व दौसा के 2 थानों में पेपर रखने की व्यवस्था की गई है. थानों में अलग से एक अलमारी रखी गई है, जिसमें पेपर रखे जाएंगे.
उच्च माध्यमिक परीक्षा में 58 हजार 345 विद्यार्थी बैठेंगे. वहीं माध्यमिक परीक्षाओं में 59 हजार 720 स्टूडेंट शामिल होंगे. परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को देखते हुए माध्यमिक बोर्ड की तरफ से इस बार कई तरह के बड़े बदलाव किए गए हैं. सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगा. वहीं किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. जांच दल सहित अन्य टीमों का गठन किया गया है. साथ ही नकल सामग्री मिलने पर विद्यार्थी के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.