बहरोड़ (अलवर). नीमराणा की 15 ग्राम पंचायतों में 54 हजार मतदाता रविवार को मतदान कर गांव की सरकार चुन रहे हैं. मतदान शाम 5 बजे समाप्त हुआ. वहीं दोपहर दो बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदाताओं की लाइन मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लगी हुई थी.
एडिश्नल एसपी सिंद्धान्त शर्मा ने ने बताया कि नीमराणा पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा जाप्ता लगाया गया है और अतिरिक्त पुलिस फोर्स की टीम भी गठित की हुई हैं. जो लगातार क्षेत्रों की निगरानी कर रही हैं. शांतिपूर्ण व्यवस्था मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ें- भरतपुर: कपास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
साथ ही अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त जाप्ते के साथ-साथ पोलिंग पार्टियां गस्त कर रही है. जबकि फोलादपुर मतदान केंद्र पर सुबह दो लोगों के द्वारा अशांति फैलाने की कोशिश की गई. जिस पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.