बहरोड़ (अलवर). महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर रविवार को बहरोड़ कस्बे के सुरभि गार्डन में सद्भावना संकल्प संगोष्ठी समारोह मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. रामचंद्र यादव सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
वहीं, कार्यक्रम के शुरुआत में गांधी जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया गया. डॉ. करण सिंह यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का माहौल क्या है ये आप सभी जानते हैं. देश में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से आमजन का हाल बुरा हो गया है. महंगाई दिन दिन पे दिन बढ़ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा से महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर ही चल रहे है. गहलोत जी गरीब आदमी की भावनाओं को जान कर उनके विकास पर ध्यान दे रहे हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा से जीते 6 विधायकों के आने से अब कांग्रेस मजबूत हो गई है. कांग्रेस अब कठिन राह पर चल रही है. समय हमारा खराब है इसलिए सोच समझ कर चलें. उन्होंने यह भी कहा कि बहरोड़ में आज जो हालात हैं उसके जिम्मेदार भी हम और आप ही हैं. अगर आप लोग सही आदमी को चुन कर भेजते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. आप लोग महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलकर समय का इंतजार करें.
पढ़ें- चार्ली चैपलिन और गांधी की मुलाकात के गवाह थे देसाई, ऐसी थी उनकी बातचीत
वहीं, विक्रम उर्फ पपला फरारी मामले पर एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर के सवाल पर पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह ने कहा कि हां ये बात सही है कि बदमाश पपला को फरार हुए एक महीना हो गया है, लेकिन जिस तरह से बदमाशों ने बहरोड़ थाने पर हमला कर बदमाश को छुड़ा कर ले जाना बड़ा दुर्भाग्य रहा. इससे समाज मे गलत मैसेज मिला और हरियाणा में चुनाव होने के कारण एसओजी सहित अन्य एजेंसियों को दिक्कत हो रही है, लेकिन जो भी हुआ वो बहुत गलत हुआ. वहीं, कार्यक्रम के आयोजन बस्तीराम यादव ने बताया की आज जो बहरोड़ में खराब माहौल हो रहा है उसके लिए यह सद्भावना सम्मेलन किया गया, ताकि समाज मे नया संदेश दिया जाए.