अलवर. जिले में रिश्तेदार बनकर एक व्यापारी से पैसे ठगने का मामला सामने आया है. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ठग ने व्यापारी से रिश्तेदार बनकर एक मदद की गुहार की और 30 हजार रुपए ठग लिए.
शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत मालाखेड़ा बाजार में एक व्यापारी से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. यश कुमार ने बताया कि उसके पिता सुरेश चंद के पास 3 दिन पहले रात को एक फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने रिश्तेदार बनकर फोन पर बात की. उसके बाद बैंक खाते में 30 हजार रुपए जमा करने की बात कही. फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसका एक रिश्तेदार बीमार है.
पढ़ें: झालावाड़: पैसे डबल करने का झांसा देकर चुना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
उसके खाते में पैसे जमा कर दीजिए. ठग ने मैसेज चैक करने को कहा. सुरेश चंद ने चेक किया, तो उनको लगा कि पैसे आ गए हैं. सुरेश चंद ने अपने बेटे यश को बोला कि उस व्यक्ति के अकाउंट नंबर पर 30000 ट्रांसफर कर दो. यश ने उस फोन नंबर पर एक बार 5000 और अगले दिन 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. इस हिसाब से कुल 30 हजार रुपए उस व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिए.
पढ़ें: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार
उसके बाद दोबारा उसी व्यक्ति का फोन आया. उसने कहा कि गलती से 55 हजार रुपए आपके खाते में डाल दिए हैं. वो भी मुझे ट्रांसफर कर दीजिए. उसके बाद पीड़ित ने कोई भी पैसे ट्रांसफर नहीं किए. जिस नंबर से फोन आया था, वो नंबर अब बंद आ रहा है. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दी है. अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर इस संबंध में पीड़ित के बयान दर्ज किए .हैं अलवर के साइबर थाने में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। अलवर जिले में ठगी की घटनाएं होने से लोग खासे डरे हुए हैं.