अलवर. जिले के शेखपुर थाना क्षेत्र के लोहादेहरा ग्राम पंचायत निवासी गुरु चरण सिंह की अधिक शराब पीने से मौत हो गई है. अभी पंचायत चुनावों के लिए सरगर्मी तेज भी नहीं हुई कि उससे पहले ही सरपंच पद के उम्मीदवारों ने शराब परोसने का काम शुरू कर दिया है. नतीजा शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं परिजनों ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतक के परिजन कक्का सिंह और बलदेव सिंह ने बताया कि शेखपुर अहीर पुलिस थाना इलाके के लोहादेहरा ग्राम पंचायत में होने वाले चुनाव में गुरु चरण सिंह को सरपंच पद के उम्मीदवार रोहिताश और भीम सिंह ने ज्यादा शराब पिला दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः रणजी ट्रॉफी: तीन मैच हारने के बाद राजस्थान टीम में बदलाव, चेतन बिष्ट को किया बाहर
कक्का सिंह ने बताया कि गुरु चरण को चुनाव में वोट के लिए बुलाया गया था. उसी दौरान चरण को दोनों ही प्रत्याशियों ने शराब पिला दी और उसके बाद मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी कि गुरु चरण सिंह लोहादेहरा चौपाल पर पड़ा है.
आनन-फानन में परिजन गुरु चरण को उठाकर तिजारा अस्पताल लेकर गए. जहां से उसे अलवर रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी के बाद परिजनों का आरोप है कि सरपंच प्रत्याशियों ने शराब पिलाकर मारा है. साथ ही बताया कि मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं. आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए.