रामगढ़ (अलवर). कोरोना वायरस का कहर शहर-दर-शहर बढ़ता जा रहा है. आमजन का जीवन घरों में कैद होने पर ही बच पाएगा. क्योंकि यह महामारी एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में जल्दी ही फैलती है. 21 दिन का लॉक डाउन होने से गरीब मजदूर लोग दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं.
लॉक डाउन के कारण, ऐसे लोग जो रोजाना मजदूरी करते हैं और शाम को अपने बच्चों का पेट पालते हैं. उनकी भूखे मरने की नौबत आ गई है. उनके लिए रामगढ़ सरपंच पति बलिराम सैनी ने जो पहल की है, वह सराहनीय है. सैनी ने बुधवार को भी उनके लिए आटा और सब्जी वितरित किया था.
पढ़ेंः COVID-19 UPDATE: कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, भीलवाड़ा में 1 की मौत, कुल
ऐसे में गुरुवार को भी प्रशासन के नेतृत्व में बलिराम सैनी ने खाद्य सामग्री वितरित की. साथ ही इस मौके पर उपखंड अधिकारी रेणु मीणा और पुलिस उपाधीक्षक दीपक शर्मा ने गरीब लोगों में खाद्य सामग्री का वितरण किया.