अलवर. जिले के जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर-जयपुर रेलवे ट्रैक पर बुधवार रात 10 बजे काली मोरी फाटक ईटराणा पुलिया के बीच राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. इस बात की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद जीआरपी थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी कक्ष में रखवाया. जहां गुरुवार सुबह शव की शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं, पुलिस की ओर से मौत के कारणों की जांच की जा रही है. जीआरपी थाना हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि रात करीब 10 बजे स्टेशन मास्टर के जरिए टेलीफोन से सूचना मिली.
पढ़ें: राज्य के समावेशी और समग्र विकास की रूपरेखा को परिलक्षित करने वाला बजटः भंवर सिंह भाटी
जिसमें एक युवक राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से रन ओवर हो गया है. जिसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त 20 वर्षीय अभिषेक चौधरी के रूप में हुई. मृतक युवक लक्ष्मणगढ़ के गांडूरा का रहने वाला है जो हाल फ्रेंड्स कॉलोनी में रहकर कोचिंग कर रहा है. परिजनों ने इसकी मौत पर कोई शक सुबह जाहिर नहीं किया है.
इस पर पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. परिजनों के अनुसार मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था. बता दें कि अलवर-दिल्ली मार्ग और अलवर-जयपुर मार्ग पर आए दिन ट्रेन से रन ओवर होने के मामले सामने आते हैं. इसके बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.