बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गांजा बेचते एक तस्कर को 740 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाकर कार्रवाई के आदेश पर पुलिस ने बहरोड़ के आरटीओ ऑफिस के पास अवैध रूप से गांजा बेचते हुए महादेव (35) पुत्र मनीराम जाति भाट निवासी सोनड़ी थाना नोहर जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार करते हुए 740 ग्राम गांजा जब्त किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: नारियल की आड़ में गांजे की तस्करी करते 2 तस्कर गिरफ्तार, 790 किलो गांजा जब्त
बता दें, क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस समय-समय पर कार्रवाई कर रही है. लेकिन औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण तस्कर और बदमाश यहां आकर वारदातों को अंजाम देते हैं.