अलवर. लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में बांध के पास एक 45 वर्षीय व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ (One person found unconscious in Alwar) मिला. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया. उसे इलाज के लिए मौजपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर कर दिया. अलवर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी है.
अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में हरसारा गांव का रहने वाला फूलचंद मीणा (45) पुत्र रंग लाल मीणा गांव के पास एक बांध की पाल पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने मामले की सूचना परिजनों को दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और फूलचंद को इलाज के लिए मौजपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के लिए रेफर किया गया. अलवर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई. पुलिस ने शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के हवाले कर दिया. परिजनों ने कहना है कि कि फूलचंद की हत्या की गई है.
पढ़ें: धौलपुर जंक्शन पर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत, नहीं हुई शिनाख्त
जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने उसे विषाक्त पदार्थ खिलाया, जिससे फूलचंद की मौत हो गई. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. फूलचंद खेती बाड़ी का काम संभालता था. पुलिस ने मामले में परिजनों से पूछताछ की साथ ही गांव के लोगों से भी पूछताछ की है.