अलवर. बहरोड़ उप कारागार गृह में कैदियों बीच मारपीट के दौरान एक कैदी सतीश घायल हो गया. उसे बहरोड़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया है.
जेलर रवीन्द्र उपाध्याय ने बताया कि रविवार सुबह जेल के अंदर दो पक्षों में बिस्तर बिछाने को लेकर झगड़ा हुआ था. इस दौरान 5 कैदियों ने कैदी सतीश पर हमलाकर घायल कर दिया. मारपीट के दौरान सतीश के सिर पर चोट आ गई थी. जिसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया है. वहीं घायल सतीश ने बहरोड़ थाने में पांच कैदियों ने खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जेल प्रशासन जानकारी जुटाने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि बहरोड़ जेल में कैदियों के गुट बन गए हैं. अपने आप को ताकतवर दिखाने के लिए कैदी अपना दम दिखाते हैं. रविवार को किसी बात को लेकर कैदी भिड़ गए. दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की. जिसमें दहेज के मामले में जेल में सजा काट रहे जेनपुरबास निवासी सतीश घायल हो गया.