लक्ष्मणगढ़ (अलवर). जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के जावली चौराहे पर बुधवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी जीप की ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई. जीप में सवार एक ही परिवार के करीब एक दर्जन महिला-पुरुष घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से आठ गंभीर घायलों को अलवर सामान्य चिकित्सालय रेफर किया गया है.
हादसे को लेकर घायलों के परिजन धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के ग्राम बसैठ से बृजलाल मीणा के परिवार के महिला-पुरुष अपने गांव से जीप में सवार होकर देवी माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान जावली चौराहे के समीप तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने जीप में टक्कर मार दी, जिससे ये घटना घटी.
घटना में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां गंभीर हालत के चलते लक्ष्मण मीणा, मुन्नी देवी, मीरा देवी, भरत लाल मीणा, भोती देवी, किशनी देवी, धर्मवीर व रामकिशोर मीणा को अलवर सामान्य चिकित्सालय रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया.