राजगढ़ (अलवर). अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे मार्ग स्थित गोठ की चौकी के समीप मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. दरअसल, मंगलवार की दोपहर ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. इस टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. ट्रक में आग लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर डीएसपी अंजली अजीत जोरवाल, कोतवाल हरीसिंह धायल मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद स्थिति का जायजा लिया और अग्निशमन दल को बुलाया गया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
पढ़ेंः Special : बैग व्यापारियों पर आर्थिक संकट का खतरा, Unlock-1 में भी नहीं मिली राहत
घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया. डीएसपी अंजली जोरवाल ने बताया कि गढ़ी, मौजपुर निवासी मनीष, नोबिगावाली निवासी दीपक और धर्मसिंह अलवर में शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव वापस लौट रहें थे. गोठ की चौकी के समीप ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार धर्मसिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ेंः अलवर की युवती ने PM-CM से शादी रुकवाने की लगाई गुहार, VIDEO VIRAL
वहीं, दीपक और मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को दौसा के लिए रेफर कर दिया. मृतक धर्मसिंह के शव को सीएचसी राजगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.