ETV Bharat / state

Bansur Murder Case: अलवर में महिला की हत्या पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी - milk man kidnapped in bansur

अलवर के बानसूर जिले में वृद्ध महिला के हत्या का मामला सामने (Bansur Murder Case) आया है. घटना का पता चलते ही ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

women murder case in bansur alwar
अलवर में महिला की हत्या
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 12:46 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले में एक महिला के हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दूध के पैसे के लेनदेन को लेकर यह हत्या (Bansur Murder Case) की गई है. मामले का पता चलते ही ग्रामीणों ने मोर्चरी के बाहर जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे बानसूर डीएसपी मृत्युंजय शर्मा और बानसूर थाना अधिकारी रविंद्र व्यास ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश की. लेकिन परिजन आरोपियों के तुरंत गिरफ्तारी के मांग को लेकर अड़े हुए हैं.

अपहरण कर की मारपीट: ये घटना बानसूर थाना के नयानगर की है जहां मृतक महिला का पुत्र कालू राम ने बताया कि वो दूध बेचता था और रामसिंह खोए वाले को भी दूध देता था. लेकिन गड़बड़ी के कारण उसने दूध बंद कर दिया और किसी दूसरे को देने लग गया. इसी बात को लेकर राम सिंह कालूराम पर दबाव बना रहा था और पैसे मांगता था. रुपए के लेन-देन में आरोपी ने कालूराम को फोन कर किसी अन्य जगह बुलाया. वहां जाने पर उन्होंने उसका अपहरण कर डीआई गाड़ी में डालकर तूराना बस स्टैंड ले गए. वहां उसके साथ दुकान के अंदर मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया. इसी छीना झपटी में उसके घर फोन लग गया. मारपीट और चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन कुछ ग्रामीण तूराना बस स्टैंड पर पहुंचे और उसे छुड़ाकर और मामला शांत कर वापस घर आ रहे थे.

अलवर में महिला की हत्या

पढ़ें-शराबी पिता ने की मासूम की पीट-पीट कर हत्या, बेडरूम में दफनाते वक्त हुआ खुलासा

लेकिन जैसे ही वहां से रवाना हुए तो पीछे से फिर से प्लानिंग कर उन पर हमला किया गया. उस दौरान कालूराम और उसका भाई वहां से भागने में कामयाब हो गए. लेकिन महिला वृद्ध होने के कारण वहां से नहीं भाग सकी और पीछे से उनलोगों ने उनके सर पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जहां पुलिस रात्रि को मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटा रही है. मृतक महिला सर्वण देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए बानसूर मोर्चरी लाया गया. ग्रामीणों और परिजनों ने मोर्चरी के बाहर जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे.

बानसूर (अलवर). जिले में एक महिला के हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दूध के पैसे के लेनदेन को लेकर यह हत्या (Bansur Murder Case) की गई है. मामले का पता चलते ही ग्रामीणों ने मोर्चरी के बाहर जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे बानसूर डीएसपी मृत्युंजय शर्मा और बानसूर थाना अधिकारी रविंद्र व्यास ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश की. लेकिन परिजन आरोपियों के तुरंत गिरफ्तारी के मांग को लेकर अड़े हुए हैं.

अपहरण कर की मारपीट: ये घटना बानसूर थाना के नयानगर की है जहां मृतक महिला का पुत्र कालू राम ने बताया कि वो दूध बेचता था और रामसिंह खोए वाले को भी दूध देता था. लेकिन गड़बड़ी के कारण उसने दूध बंद कर दिया और किसी दूसरे को देने लग गया. इसी बात को लेकर राम सिंह कालूराम पर दबाव बना रहा था और पैसे मांगता था. रुपए के लेन-देन में आरोपी ने कालूराम को फोन कर किसी अन्य जगह बुलाया. वहां जाने पर उन्होंने उसका अपहरण कर डीआई गाड़ी में डालकर तूराना बस स्टैंड ले गए. वहां उसके साथ दुकान के अंदर मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया. इसी छीना झपटी में उसके घर फोन लग गया. मारपीट और चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन कुछ ग्रामीण तूराना बस स्टैंड पर पहुंचे और उसे छुड़ाकर और मामला शांत कर वापस घर आ रहे थे.

अलवर में महिला की हत्या

पढ़ें-शराबी पिता ने की मासूम की पीट-पीट कर हत्या, बेडरूम में दफनाते वक्त हुआ खुलासा

लेकिन जैसे ही वहां से रवाना हुए तो पीछे से फिर से प्लानिंग कर उन पर हमला किया गया. उस दौरान कालूराम और उसका भाई वहां से भागने में कामयाब हो गए. लेकिन महिला वृद्ध होने के कारण वहां से नहीं भाग सकी और पीछे से उनलोगों ने उनके सर पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जहां पुलिस रात्रि को मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटा रही है. मृतक महिला सर्वण देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए बानसूर मोर्चरी लाया गया. ग्रामीणों और परिजनों ने मोर्चरी के बाहर जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.