ETV Bharat / state

दो सौ रुपए के लिए बुजुर्ग को जमकर पीटा, खेत में छोड़कर हुआ फरार - Rajasthan Hindi news

अलवर के इमलाली गांव में 200 रुपए को लेकर एक युवक ने बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर (Man attacked for 200 rs in Alwar) दी. बेहोश होने पर आरोपी उसे वहीं खेत में छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Old Man Beaten with sticks in alwar
Old Man Beaten with sticks in alwar
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 3:32 PM IST

अलवर. जिले के इमलाली गांव में 200 रुपए को लेकर बुजुर्ग से लाठी से जमकर मारपीट की (Man attacked for 200 rs in Alwar) गई. बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में खेत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी मिलने पर परिजनों ने इलाज के लिए बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. परिजनों की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है.

बडौदामेव थाना अंतर्गत इमलाली गांव में रहने वाले मनोहरी (55) ने बताया कि वो अपने घर पर सो रहा था. बुधवार देर रात करीब 12 बजे गांव में रहने वाला चरण सिंह उसके पास आया. उसने किसी कार्य के लिए 200 रुपए मजदूरी देने की बात कही. मनहोरी ने तबीयत खराब होने व पैर में दर्द होने की बात कही. इस पर गुस्से में चरण सिंह ने लाठियों से मनोहरी पर हमला कर दिया. बुजुर्ग ने जब इसका विरोध किया और हमले का कारण पूछा तो भी चरण सिंह उसपर लाठियों से हमला करता रहा. इससे मनोहरी बेहोश हो गया. आरोपी बुजुर्ग को उसी हालत में गांव के पास के खेत में पटक कर चला गया.

पढ़ें. पाली में जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग की पिटाई, Video Viral

ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद मनहोरी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया (Old Man Beaten with sticks in alwar) गया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायल बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत में सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद से आरोपी गांव से फरार है.

अलवर. जिले के इमलाली गांव में 200 रुपए को लेकर बुजुर्ग से लाठी से जमकर मारपीट की (Man attacked for 200 rs in Alwar) गई. बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में खेत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी मिलने पर परिजनों ने इलाज के लिए बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. परिजनों की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है.

बडौदामेव थाना अंतर्गत इमलाली गांव में रहने वाले मनोहरी (55) ने बताया कि वो अपने घर पर सो रहा था. बुधवार देर रात करीब 12 बजे गांव में रहने वाला चरण सिंह उसके पास आया. उसने किसी कार्य के लिए 200 रुपए मजदूरी देने की बात कही. मनहोरी ने तबीयत खराब होने व पैर में दर्द होने की बात कही. इस पर गुस्से में चरण सिंह ने लाठियों से मनोहरी पर हमला कर दिया. बुजुर्ग ने जब इसका विरोध किया और हमले का कारण पूछा तो भी चरण सिंह उसपर लाठियों से हमला करता रहा. इससे मनोहरी बेहोश हो गया. आरोपी बुजुर्ग को उसी हालत में गांव के पास के खेत में पटक कर चला गया.

पढ़ें. पाली में जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग की पिटाई, Video Viral

ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद मनहोरी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया (Old Man Beaten with sticks in alwar) गया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायल बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत में सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद से आरोपी गांव से फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.