अलवर. जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वहीं अबतक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 से अधिक हो चुकी है. तो वहीं अलवर में कोरोना से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक जिले में रविवार को कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 से अधिक हो चुकी है. वहीं हाल ही में एक महिला कि जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि महिला जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती थी.
दूसरी तरफ शहर में SBI के रीजनल ऑफिस के असिस्टेंट मैनेजर और एक कर्मचारी वित्त मंत्रालय दिल्ली में सीनियर अकाउंटेंट, अलवर कोतवाली थाने में बाइक चोरी का आरोपी, जिला अस्पताल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व भिवाड़ी में हत्या के दो आरोपियों के अलावा यूआईडी थाने का एसआई किशनगढ़ बास में पुलिसकर्मी सहित बड़ी संख्या में लोग संक्रमित मिल रहें हैं.
पढ़ें: अलवरः तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, इलाज के दौरान मौत
ऐसे में लगातार प्रशासन की परेशानी लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है. लगातार मिल रहे नए मामलों ने सबकी परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि विशेषज्ञों की माने तो जितने ज्यादा लोगों की जांच होगी, उतना ही कोरोना पर कंट्रोल पाया जा सकेगा. वहीं विशेषज्ञों ने कहा है कि कोरोना लाइलाज बीमारी है, ऐसे में सावधानी ही बचाव है. लेकिन जब तक उस आखिरी व्यक्ति की जांच नहीं होगी, जो कोरोना संक्रमित है.
तब तक इसकी चैन नहीं टूट सकेगी. इसलिए ज्यादा ज्यादा जांच होना आवश्यक है. हालांकि अलवर में अभी जांच मशीन शुरु नहीं हुई है. वहीं प्रशासन का दावा है कि जुलाई माह तक मशीन को जल्द ही शुरु करा दिया जाएगा.