अलवर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8000 से अधिक हो गई है. राजस्थान में अलवर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में अलवर पहले स्थान पर पहुंच जाएगा. रविवार को अलवर में 181 नए मामले सामने आए.
अलवर शहर में 54, भिवाड़ी में 26, तिजारा में 12, शाजापुर में 10, बहरोड़ में 9, किशनगढ़ बास में 9, खेड़ली में 8, लक्ष्मणगढ़ में 9, तिजारा में 7, रामगढ़ में 7, थानागाजी में 11, बानसूर में 6, राजगढ़ में 4, मालाखेड़ा में 2, मुंडावर में 11 कोटकासिम में 1 संक्रमित मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें- कोटा: पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत की प्रशासन को खुली चेतावनी, व्यापारियों से बोले- खोलो दुकानें
अलवर कोरोना का केंद्र बन चुका है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग में प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जिला कलेक्टर ने अलवर शहर में भिवाड़ी में लॉकडाउन किया था, लेकिन फिर भी लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लगातार संक्रमित मरीजों का मिलने का सिलसिला जारी है, हालांकि अलवर की सभी सरकारी अस्पतालों को कोविड फ्री कर दिया गया है.
अस्पताल के पास के भवन में कोरोना ओपीडी रही है, तो वहीं उसी जगह पर सैंपल लेने की व्यवस्था भी की गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उनके पास पर्याप्त इंतजाम है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दवाई मिल रही है, तो वहीं मरीजों की संख्या को देखते हुए आईसीयू वह बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
उधर, अलवर में इस बार मोहर्रम पर जिले में निकाले जाने वाला ताजिया का जुलूस इस बार नहीं निकला. इस संबंध में पुलिस ने पहले ही मोहर्रम पर जो ताजिया निकालने वाली लाइसेंस धारी कमेटियों से बात कर ली थी और यह कमेटी अभी कोरोना के चलते ताजिए नहीं निकालने के पक्ष में थी. कोरोना महामारी के चलते इस बार जिले में पांडुपोल, भरतरी और जगन्नाथ जैसे बड़े मेले भी नहीं भरे गए थे.