रामगढ़ (अलवर). कस्बे में बीसीएमओ डॉ. अमित राठौड़ ने को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बीजवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारिकपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नीकच और रघुनाथगढ़ का औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथगढ़ के प्रभारी डॉ. राजेश रांकावत ड्यूटी से नदारद मिले. हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ से जानकारी मिली कि डॉ. रांकावत 26 नवंबर से हॉस्पिटल नहीं आ रहे हैं.
वहीं, बीसीएमओ डॉ. राठौड़ ने बताया कि डॉ. राजेश रांकावत पीएचसी रघुनाथगढ़ से बिना किसी पूर्व सूचना के बीते 8 दिनों से गायब है. कोविड-19 महामारी के बीच यह बड़ी लापरवाही है. डॉ. रांकावत को बिना सूचना अनुपस्थित मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र पिपरौली पर आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम का भी उन्होंने निरीक्षण किया है.
यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, दो बच्चों सहित मां की मौत
बीसीएमओ अमित राठौड़ ने बताया कि चार स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण करने के लिए मुबारिकपुर, निकच और रघुनाथगढ़ में औचिक निरीक्षण किया गया है. इस दौरान डॉक्टर नदारद मिला है. कोरोना महामारी के दौरान सभी को ड्यूटी पर होना जरूरी है. इसके लिए इन पर कार्रवाई की जाएगी.