अलवर (भिवाड़ी). जिले के शेखपुर थाना क्षेत्र स्थित एक बाजरे की खेत में प्लास्टिक की पॉलिथीन में लिपटी हुई नवजात बालिका मिली है. खेत के पास से निकल रहे राहगीरों को रोने की आवाज सुनाई दी. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस जिसके बाद पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लिया.
पुलिस उप अधीक्षक तिजारा कुशाल यादव ने बताया कि शेखपुर थाना पुलिस को पास में ही एक बाजरे के खेत में बच्चे के रोने की आवाज आने की सूचना मिली थी. हैड कांस्टेबल प्रदीप और थानाधिकारी रामकिशोर सहित एक महिला कांस्टेबल मौके पहुंचे. एक पॉलिथीन जिसमें कुछ गतिविधि हो रही थी और बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी.
ये भी पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ ने लिखा मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र, वाणिज्य अध्यादेश 2020 को जल्द लागू करने की मांग
पुलिस ने पॉलिथीन को खोल कर देखा तो यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए साथ ही जिस भी माता पिता ने इस मासूम नवजात बालिका को इस स्थिति में लाकर छोड़ा उसके लिए लोग तरह-तरह की फब्तियां कसते दिखे. पुलिस उपाधीक्षक कुशाल यादव ने बताया कि नवजात बालिका को कब्जे में लेते ही सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सामुदायिक चिकित्सालय तिजारा लाया गया और उपचार शुरू किया.
ये भी पढ़ें: ACB ने कुलपति के दलाल को 2.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, कार्रवाई जारी
नवजात के स्वस्थ्य पाए जाने के बाद उसे अलवर स्थित पालना गृह भेज दिया गया है. वहीं, अज्ञात माता-पिता के खिलाफ शेखपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.