बानसूर (अलवर). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर बानसूर के गांव ईशराकाबास में मंगलवार को एक नवीन पीएचसी का शुभारंभ किया गया. बता दें कि बानसूर ब्लॉक सीएमएचओ डाॅ. मनोज यादव ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया.
आपको बता दें कि नवीन पीएचसी पर डॉ. दीपक और डॉ. रेखा की पोस्टिंग की गई है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बानसूर के गांव ईशराकाबास को यह सौगात दी है. जिस पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है. बता दें कि ग्रामीणों को पहले इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता था. जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस सौगात से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है. जिसके चलते उन्हें अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: जून-जुलाई में टिड्डियों का हो सकता है बड़ा हमला: प्रोफेसर अर्जुन सिंह
बानसूर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मनोज का कहना है कि विधायक ने आश्वसत किया है कि जल्द ही पूरा पीएचसी का स्टाफ यहां तैनात किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को परेशानी ना उठानी पड़े. बता दें कि नवीन पीएचसी का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्व. उदमीराम रावत के नाम पर रखा गया है. इस पीएचसी के खुलने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.