बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के रायसराना स्कूल में छात्राओं से रेप और छेड़खानी का मामला झूठा निकला है. इसमें पुलिस ने कोर्ट में आज एफआर पेश की है. एफआर में पुलिस ने बताया कि पूर्व में निलंबित शिक्षक देव प्रकाश यादव ने द्वेष के चलते छात्राओं के परिवार जनों को प्रलोभन देकर मामला दर्ज कराया था.
नीमराणा के रायसराना स्कूल में छात्राओं से रेप और छेड़खानी का मामला फर्जी निकला है. आरोपी ने स्थानीय महिला ममता राजपूत का सहयोग लेकर कथित पीड़िताओं के परिजनों को प्रलोभन दिया था. SIT और शिक्षा विभाग की टीम ने मामले को झूठा पाया गया. आरोपी शिक्षक की ओर से छात्राओं के परिजनों को करीब 3 लाख रुपये और आरोपी शिक्षक का सहयोग करने वाली ममता को सोसायटी में सदस्य बनाने का प्रलोभन दिया गया था.
पढ़ें. CM Gehlot On Omicron : ओमीक्रोन को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, हमें भी रहना होगा सतर्क
इस पूरे प्रकरण के बाद प्रदेश में बड़ा बवाल खड़ा हो गया था. राज्य सरकार की ओर से मामले में SIT की टीम गठित कर जांच सूरु की गई थी. वहीं राष्ट्रीय बाल आयोग की टीम भी पूरे मामले में रायसराना गांव पहुंची थी. पूरे मामले में आरोपी टीचर देव प्रकाश पर पुराना रंजिश में बदला लेने के लिए साजिश रचने का आरोप था. राज्य सरकार की ओर से मामले में SIT गठित कर जांच शुरू की गई थी. वहीं राष्ट्रीय बाल आयोग की टीम भी पूरे मामले में रायसराना गांव पहुंची थी और प्रकरण संज्ञान में लिया था.