बहरोड़ (अलवर). ट्रेड यूनियन इंटक की राष्ट्रीय महामंत्री अमरजीत कौर शनिवार को बहरोड़ किसान आंदोलन के समर्थन में शाहजहांपुर बॉर्डर पर पहुंची. वहां, अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए.
साथ ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह आंदोलन जमीन बचाने का नहीं है, खाद्यान्न बचाने का है. किसानों के खाद्यान्न को बड़े घरानों से बचाना है और यह आंदोलन देश हित में चल रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रेड यूनियन इस किसान आंदोलन का समर्थन भी कर रही है और आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करा रही है.
26 जनवरी को ट्रैक्टर यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह नेतृत्व का निर्णय है और अगर नेतृत्व निर्णय करता है तो उनका संगठन इस ट्रैक्टर यात्रा का समर्थन करती है और सरकार को इस ट्रैक्टर यात्रा की इजाजत देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस को किसान बिल्कुल भी डिस्टर्ब नहीं कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस की परेड के बाद ही ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाएगी.
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर किसान आंदोलन को कमजोर करने पर तुली हुई है. बैठक में सरकार के मंत्री आते हैं और किसानों की बात करते हैं लेकिन कहते हैं कि तीनों कानून को वापस नहीं होंगे. यह उनका निरंकुश रवैया प्रदर्शित करता है. उन्होंने सरकार से ट्रैक्टर यात्रा की इजाजत देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण चल रहा है.
पढ़ें: सीकरः फतेहपुर में दो दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
ऐसी स्थिति में ट्रैक्टर यात्रा की इजाजत मिलनी चाहिए. इसके अलावा 26 जनवरी को ट्रैक्टर यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह नेतृत्व का निर्णय है और अगर नेतृत्व निर्णय करता है तो उनका संगठन इस ट्रैक्टर यात्रा का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस को किसान बिल्कुल भी डिस्टर्ब नहीं कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस की परेड के बाद ही ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर किसान आंदोलन को कमजोर करने पर तुली हुई है.