अलवर. राजस्थान के अलवर में ध्वजा लेकर जा रहे जत्थे को ट्रैक्टर टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि एक हालत गंभीर है. मृतक श्रद्धालु के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां शनिवार पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. श्रद्धालु सुभाष ने बताया कि वो करीब 40 लोगों के जत्थे के साथ नारनौल से मेहंदीपुर बालाजी ध्वज लेकर जा रहे थे. अलवर शहर से आगे ढिगावडा के पास तेज गति में आ रहे ट्रक ने लोगों के जत्थे को टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही नारनौल निवासी ब्रह्मदत्त शर्मा की मौत हो गई और मुकेश सैन के सिर में गंभीर चोट आई.
मुकेश को इलाज के लिए मालाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां हालत गंभीर होने पर अलवर के लिए रेफर किया गया. मुकेश सोनी का अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. वहां मौजूद अन्य लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, पुलिस ट्रक चालक की तलाश करने में जुटी हुई है.
पढ़ें : Accident in Alwar : ट्रैक्टर से डाक कावड़ के लिए जा रहे एक ही गांव के 25 लोग घायल
ध्वज यात्री सुभाष ने बताया कि वो 28वीं यात्रा पर नारनौल से मेहंदीपुर बालाजी ध्वजा लेकर जा रहे थे. उनके साथ करीब 40 से ज्यादा लोग थे. ढिगावडा के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने ध्वजा लेकर पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया. इसमें ब्रह्मदत्त शर्मा ट्रक के टायर के नीचे आ गए. ट्रक के नीचे फंस गए. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद ब्रह्मदत्त शर्मा को ट्रक के टायर के नीचे से निकाला. अस्पताल में डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मृतक व घायलों के परिजनों को दी गई है. परिजन देर रात तक अलवर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा.