बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को साधारण सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में मुंडावर विधायक मनजीत चौधरी ने आला अधिकारियों की मौजूदगी में जनसुनवाई की. इस दौरान इस साधारण सभा की जनसुनवाई में बिजली, पानी, अवैध शराब के ठेके की शिकायत, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दे सामने आए. इस दौरान फरियादियों की समस्या सुनकर विधायक ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
एक-दो दिन में होना चाहिए पानी की समस्या का समाधान
जनसुनवाई में विधायक मनजीत चौधरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की गर्मी में पानी की समस्या से आमजन को होने वाली समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की हिदायत दी. विधायक ने कहा कि अगर एक-दो दिन में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी. वहीं नीमराणा कस्बे में जलदाय विभाग का नल खोलने वाला कर्मचारी शराब के नशे में रहता है. जो कभी पानी सप्लाई देता है तो कभी नहीं. इस परेशानी को भी लोगों ने विधायक चौधरी के सामने रखा.
फरियादी के सामने विधायक ने लगाई पुलिस अधिकारी की क्लास
वहीं शाहजहांपुर कस्बे से आई महिला ने विधायक के सामने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह शाहजहांपुर थाने में शिकायत लेकर गई थी. जहां पर उनकी शिकायत तो ली नहीं उल्टा उसे धमकाकर थाने से बाहर भगा दिया गया. इस पर विधायक मंजीत चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि थाने में बैठकर राजनीति नहीं करें, आमजन की समस्या सुनकर उन पर जल्द से जल्द अमल में लेकर कार्रवाई करें. साथ ही हिदायत दी कि अगर आगे से ऐसा हुआ तो ठीक नहीं होगा.
विधायक ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम
वहीं विधायक ने सभी अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा की अगली जनसुनवाई से पहले सभी समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए वर्ना कार्रवाई के लिए तैयार रहे.