ETV Bharat / state

गहलोत सरकार युवाओं को रोजगार देने में चारों खाने चित, दुष्कर्म मामलों में राजस्थान देश भर में हुआ शर्मसार : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ - Jaipur news

सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (MP Rajyavardhan Singh Rathore) ने क्राइम और रोजगार को लेकर गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.

MP Rajyavardhan Singh Rathore, Jaipur news
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का गहलोत सरकार पर निशाना
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 8:17 PM IST

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार देने में चारों खाने चित साबित हुई है. दूसरी ओर दुष्कर्म के मामले में भी राजस्थान देश भर में शर्मसार हुआ है.

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार को शाहपुरा में ईगल स्पोर्टस ऐकेडमी की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया. वे क्षेत्र में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- नसीहत वही दे सकता है, जो डरा हुआ है..

कर्नल राज्यवर्धन ने कांग्रेस सरकार (Congress government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. सरकार युवाओं को रोजगार देने में चारो खाने चित है. पिछले ढाई साल के प्रदेश के लाखों युवा कांग्रेस सरकार की थोथी घोषणाओं के चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं. अब कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक संकट की दोहरी मार झेलने को मजबूर है.

राठौड़ ने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में जनता से बड़े-बड़े वायदे किए थे. सरकार ने चुनाव के समय बिजली, पानी की कीमतों में वृद्धि नहीं करने का वादा किया था लेकिन अब बिजली की कीमतों को सामान्य आदमी की पहुंच से बाहर किया है.

यह भी पढ़ें. मुख्यमंत्री का अटेंशन कुर्सी बचाने पर, क्राइम कंट्रोल पर नहीं, पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी जल्द होगा फेरबदल: दीया कुमारी

NCRB की रिपोर्ट पर राज्यवर्धन ने कहा कि एनसीआरबी (NCRB report 2020) ने 15 सितंबर को साल 2020 की रिपोर्ट जारी की है, जो राजस्थान के लिए बेहद शर्मनाक है. राजस्थान पूरे देश में दुष्कर्म के प्रकरणों में नंबर एक पर आया है. दुष्कर्म के मामले में राजस्थान (rape in Rajasthan) देश भर में शर्मसार हुआ. प्रदेश में अपराध चरम पर है. कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि खेलों का जीवन में अत्यधिक महत्व है. प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में खेल अवश्य खेलना चाहिए. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि जो खेलेगा, वो खिलेगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से खेलों के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. खेलो इंडिया की शुरूआत कर मोदी ने युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए है. खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है, इसलिए खेल और फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है. खेलों से युवाओं में ध्यान लगाने की क्षमता भी बढ़ती है. खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में राठौड़ ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे.

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार देने में चारों खाने चित साबित हुई है. दूसरी ओर दुष्कर्म के मामले में भी राजस्थान देश भर में शर्मसार हुआ है.

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार को शाहपुरा में ईगल स्पोर्टस ऐकेडमी की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया. वे क्षेत्र में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- नसीहत वही दे सकता है, जो डरा हुआ है..

कर्नल राज्यवर्धन ने कांग्रेस सरकार (Congress government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. सरकार युवाओं को रोजगार देने में चारो खाने चित है. पिछले ढाई साल के प्रदेश के लाखों युवा कांग्रेस सरकार की थोथी घोषणाओं के चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं. अब कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक संकट की दोहरी मार झेलने को मजबूर है.

राठौड़ ने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में जनता से बड़े-बड़े वायदे किए थे. सरकार ने चुनाव के समय बिजली, पानी की कीमतों में वृद्धि नहीं करने का वादा किया था लेकिन अब बिजली की कीमतों को सामान्य आदमी की पहुंच से बाहर किया है.

यह भी पढ़ें. मुख्यमंत्री का अटेंशन कुर्सी बचाने पर, क्राइम कंट्रोल पर नहीं, पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी जल्द होगा फेरबदल: दीया कुमारी

NCRB की रिपोर्ट पर राज्यवर्धन ने कहा कि एनसीआरबी (NCRB report 2020) ने 15 सितंबर को साल 2020 की रिपोर्ट जारी की है, जो राजस्थान के लिए बेहद शर्मनाक है. राजस्थान पूरे देश में दुष्कर्म के प्रकरणों में नंबर एक पर आया है. दुष्कर्म के मामले में राजस्थान (rape in Rajasthan) देश भर में शर्मसार हुआ. प्रदेश में अपराध चरम पर है. कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि खेलों का जीवन में अत्यधिक महत्व है. प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में खेल अवश्य खेलना चाहिए. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि जो खेलेगा, वो खिलेगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से खेलों के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. खेलो इंडिया की शुरूआत कर मोदी ने युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए है. खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है, इसलिए खेल और फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है. खेलों से युवाओं में ध्यान लगाने की क्षमता भी बढ़ती है. खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में राठौड़ ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.