बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने बुधवार को बहरोड़ उपखंड कार्यालय पर एसडीएम संतोष कुमार मीणा, तहसीलदार सहित पटवारियों की मीटिंग लेकर क्षेत्र में दो दिन हुई ओलावृष्टि के नुकसान की सही रीपोर्ट बनाकर सरकार को भेजने की बात कही है. साथ ही कहा कि अगर किसी भी पटवारी और किरदावर ने सही आकलन नहीं किया तो उसकी खेर नहीं है.
बता दें कि बहरोड़ नीमराणा में एक सप्ताह पहले दो दिन लगातार बारिस और ओलावृष्टि से किसान की फसल को 60 प्रतिशत का नुकसान हुआ था. विधायक बलजीत यादव ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि मैने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पर्सनली विधानसभा में भी बहरोड़ विधानसभा के बारे में ध्यान रखने की बात कही है. इसलिए आप सभी को सख्त हिदायत है कि किसान का ओलावृष्टि में हुए नुकसान की सही रूपोर्ट बनाकर भेजे, ताकि सही मुआवजा मिल सके.
पढ़ेंः MP तो केवल झांकी है... राजस्थान में भी ढ़हेगा कांग्रेस का किला: कालीचरण सराफ
बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने बस स्टैंड के लिए जमीन देखी-
अलवर के बहरोड़ नगरपालिका में पिछले कई सालों से स्थायी बस स्टैंड नहीं होने से आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. चाहे दिल्ली जयपुर हो या जयपुर से दिल्ली हो या फिर नारनोल से अलवर हो. सभी बसें हाइवे के पास सर्विस लाइन पर खड़ी हो जाती है. जिससे आए दिन जाम लगा रहता है. जिसको लेकर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने भी बस स्टैंड बनाने के लिए जगह भी बना की थी. स्टैंड को लेकर होंडा कंपनी से एमओयू भी साइन करा लिया था, लेकिन आचार संहिता के कारण यह बन नहीं पाया था.
जिसको बस स्टैंड स्थाई बनाने की मांग को लेकर बुधवार को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने बाबा भास्करानंद मंदिर के पास नगरपालिका ईओ सहित अधिकारियों को साथ जमीन देखी और कहा कि जल्द ही परिवहन मंत्री से बात कर बहरोड़ डिपो बनाने के लिए रोडवेज अधिकारियों से बात कर यह जगह उनको दिखाइ जाएगी. ताकि हम स्थाई बस स्टैंड का निर्माण चालू करवा सके और इसका आमजन को लाभ मिले सके.
पढ़ेंः हाईकोर्ट ने हेल्थ इंस्ट्रक्टर और लैब क्लीनर को हटाने पर लगाई रोक
बता दें कि रोजाना दिल्ली और जयपुर के लिए लाखों यात्री सफर करते है, लेकिन आज तक बहरोड़ में बस स्टैंड नहीं बना है. पूर्व में भी डॉ रोहिताश शर्मा भी परिवहन मंत्री रहे लेकिन तब भी यह नहीं बन पाया था.