भिवाड़ी (अलवर). फूलबाग थाना क्षेत्र में लापता नाबालिग का शव मिला है. शव संदिग्ध अवस्था में एक अंडर कंस्ट्रक्शन मार्केट में पड़ा हुआ था. मृतक अमन (13) 7 जनवरी को लापता हो गया था. जिसके बाद से लगातार उनके परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे. पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया था. शनिवार सुबह पुलिस और मृतक के परिवार को अमन की लाश मिलने की सूचना मिली.
क्या है पूरा मामला
7 जनवरी को घटाल का रहने वाला अमन घर से लापता हो गया था. परिवार वालों ने पहले उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. 9 जनवरी को परिजनों ने फूलबाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार थाने के चक्कर लगाए लेकिन पुलिस की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला. शनिवार को अल सुबह परिवार को सूचना दी गई की उनका लापता बेटे का शव अंडरकंस्ट्रक्शन मार्केट में पड़ा हुआ है.
शव की सूचना मिलने पर फूलबाग थाना पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस भी प्रथम दृष्टया हत्या का मामला ही मान कर चल रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.