बहरोड (अलवर). जिले के प्रभारी सचिव व वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख शासन सचिव शेखर अग्रवाल रविवार को सुबह राजकीय अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण (Inspection of Government Ambedkar Hostel) करने पहुंचे. हॉस्टल में रहने वाले बच्चों से रहने, खाने व पढ़ाई के मामले में भी जानकारी ली. लेकिन बच्चे प्रभारी सचिव के सवालों के जवाब नहीं दे पाए. इस पर उन्होंने सामाजिक न्याय अधिकारी विभाग के इंचार्ज के प्रति नाराजगी जताई है.
प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल ने कहा कि जहां बच्चे रहते हैं वहां पर प्रॉपर बिजली की व्यवस्था नहीं है. टेबल, खाने के बर्तन भी टूटे हुए हैं. बजट होने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं से बच्चों को वंचित रहना पड़ता है. इस दौरान जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए और कहा कि जल्द इन समस्याओं को दूर किया जाए. साथ ही दो दिव्यांग बच्चियों को ट्राई साइकिल दी गई. निरीक्षण के बाद प्रभारी सचिव व जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी बहरोड के बर्डोद गांव में ग्राम पंचायत में विलेज सैनिटेशन कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी अधिकारियों के सामने रखीं.