अलवर (बानसूर). जिले के बानसूर के कांजीपुरा गांव में अवैध ठेके के विवाद को लेकर बदमाशों ने फायरिंग कर एक गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाश बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आऐ थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
बानसूर थाना और हरसौरा थाना पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. बता दें कि शराब के ठेके संचालकों की मनमानी के कारण ऐसी घटनाएं सामने आती है. गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते शराब ठेके रात को निर्धारित समय के बाद भी खुले रहते हैं.
पढ़ेंः भरतपुर: पुलिस पर बजरी माफियाओं की ओर से फायरिंग की घटनाओं के बाद अब बुलेट प्रूफ नाकाबंदी
ना तो शराब संचालक ड्राई डे पर ठेके को बंद करते जिससे पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते सभी नियम कानून की धज्जियां उड़ती नजर आती है. इतना ही नहीं बानसूर से आए दिन शराब के ठेकों पर ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.
बीकानेर में फायरिंग की घटनाओं के बाद 1 थानाधिकारी निलंबित
बीकानेर में लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच शनिवार को पुलिस एक्शन मोड में नजर आई और पुलिस बेड़े में फेरबदल किया गया. साथ ही नयाशहर थाना अधिकारी को निंलबित कर दिया गया है.