अलवर. जिले के भिवाड़ी कस्बे में सोमवार को बेखौफ बदमाशों ने एक बेकरी में फायरिंग (firing at Alwar Harish Bakery) करने के साथ ही जमकर तांडव मचाया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक 2 दर्जन से अधिक बदमाशों कस्बे के हरीश बेकरी रेस्टोरेंट में पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने रेस्टोरेंट के भीतर जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया. हरीश बेकरी पर यह दूसरी वारदात है. मैनेजर के अनुसार करीब 30 राउंड फायरिंग की गई है. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई. गोलियों की आवाज सुनकर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हरीश बेकरी पर फायरिंग की यह दूसरी घटना है. कुछ समय पहले भी बदमाशों ने यहां फायरिंग करके रंगदारी मांगी गई थी.
यह भी पढ़ें. जयपुरः बॉयोडीजल गोदाम पर पुलिस का छापा, 20 हजार लीटर का मिला भंडारण
रेस्टोरेंट के प्रबंधक ने बताया कि वह अपने काउंटर पर बैठे हुए थे. तभी कुछ अज्ञात बदमाश आए और आते ही शीशों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने आनन-फानन में फायरिंग होते देख सबसे पहले स्टाफ को बचाया और मौके पर खड़े ग्राहकों को बचाने का प्रयास किया.अचानक हुई फायरिंग के कारण सभी हक्के बक्के रह गए. रेस्टोरेंट्स प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही दिनों पहले भी शहर के सबसे प्रतिष्ठित स्क्रैप व्यापारी पर फायरिंग हो चुकी है.