अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने रंगदारी, मारपीट व हथियारों के बल पर दहशत फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. बदमाश ने एक मिठाई व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. व्यापारी के मना करने पर बदमाशों ने हथियार से उसकी दुकान पर हमला बोल दिया था. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर बदमाश की पहचान कर गिरफ्तार (Miscreant who demanded extortion money arrested) किया.
एनईबी थाने के सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल ने बताया कि बीते 7 दिसंबर को मुंह पर नकाब बांध कर 7 से 8 बदमाशों ने थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड स्थित स्वीट्स शॉप के संचालक प्रदीप जैन से रंगदारी मांगी थी. मना करने पर बदमाशों ने लाठी-डंडे और तलवार को लहराते हुए व्यापारी के साथ मारपीट की. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घटना के संबंध में प्रदीप जैन ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी आशीष उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: एक करोड़ की रंगदारी मांगी, धमकी देने वाला निकला रिश्तेदार
आरोपी आशीष ट्रांसपोर्ट नगर का निवासी है. मोहनलाल ने बताया घटना में शामिल अन्य मुख्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर बदमाशों की पहचान हो चुकी है. गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है. कुछ और घटनाओं की भी खुलासे हो सकते हैं.