ETV Bharat / state

श्रमिकों का पलायन जारी, सरकार की तमाम योजनाओं और मदद का भी नहीं हो रहा कोई असर - अलवर से मजदूरों का पलायन

देश में कोरोना और लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा श्रमिकों पर ही दिखाई दिया है. अलवर के भिवाड़ी में आज भी श्रमिकों का पलायन लगातार जारी है. श्रमिक वर्ग हर रोज बसों से अपने-अपने घरों जाने के लिए मजबूर हैं.

अलवर न्यूज, Labor migration continues
भिवाड़ी में श्रमिक लगातार कर रहे पलायन
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 9:46 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी से श्रमिकों का पलायन बदस्तूर जारी है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रमिक अलग-अलग रास्तों से भिवाड़ी छोड़कर अपने घरों को लौट रहे हैं. लॉकडाउन का खौफ श्रमिक, मजदूर और रेहड़ी पटरी पर काम कर अपना घर चलाने वालों के दिमाग में ऐसा घर कर गया है कि वर्तमान में चाहे सरकारों की नई-नई घोषणाएं हों या लेबर तबके की मदद हो या फिर कोई अन्य सहयोग, कोई भी काम नहीं आ रही है. क्योंकि जमीनी सच्चाई कुछ और ही है.

भिवाड़ी में श्रमिक लगातार कर रहे पलायन

कुछ श्रमिक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की बस या अन्य साधनों से रोजाना अपने घरों को लौट रहे हैं. श्रमिकों से हमने घर लौटने का कारण जाना तो सामने आया कि कुछ उद्योग तो बंद हैं. ऐसे में श्रमिकों को उनकी तनख्वाह नहीं मिल पा रही है तो खाएंगे क्या और रहेंगे कहां जैसे सवाल खड़े हो गए हैं. कुछ लोग सिर्फ और सिर्फ उद्योग धंधों या बाजारों की रौनक पर ही अपना पेट पालते थे. अब बेशक अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन श्रमिकों का पलायन नहीं रूक रहा है.

औद्योगिक इकाइयां लॉकडाउन में भी सुचारू रहीं लेकिन कुछ इकाइयां ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने के चलते बन्द रहीं. ऐसे प्लांट जिनमें स्टील या स्टील से संबंधित काम होता था, वो ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने के चलते बंद रहीं. इन उद्योगों में बड़ी संख्या में श्रमिक काम करते हैं.

पढ़ें- IMA vs Ramdev : राजस्थान में चिकित्सकों ने मनाया ब्लैक डे, योग गुरु के लिए लिखवाया ये स्लोगन

कुछ निजी बस संचालकों ने शहर में अलग-अलग स्टैंड बनाए हुए हैं. हर रोज टिकट बुकिंग कर लोग बिहार-उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों को लौट रहे हैं. अब अनलॉक की प्रक्रिया के साथ-साथ उद्योगों में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू होने लगी है तो स्टील समेत दूसरे उद्योगों को श्रमिकों की किल्लत का सामना भी करना पड़ेगा. बंद पड़े उद्योगों को चलाने में एक नई समस्या का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में श्रमिकों से गुलजार रहने वाला शहर अब एक नई चुनौती झेलने को तैयार है.

हमने एक बस संचालक से बात की तो उन्होंने बताया कि हर रोज वो भिवाड़ी मोड़ से सवारियों को लेकर जाते हैं और उनके राज्यों तक छोड़ते हैं. जहां जाने वालों की संख्या ज्यादा है तो लौटने वालों की संख्या कम है. राहत की बात यह भी है कि कुछ श्रमिकों ने लौटने के कारण अलग-अलग बताए और कुछ ने लौटने का भी वादा किया.

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी से श्रमिकों का पलायन बदस्तूर जारी है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रमिक अलग-अलग रास्तों से भिवाड़ी छोड़कर अपने घरों को लौट रहे हैं. लॉकडाउन का खौफ श्रमिक, मजदूर और रेहड़ी पटरी पर काम कर अपना घर चलाने वालों के दिमाग में ऐसा घर कर गया है कि वर्तमान में चाहे सरकारों की नई-नई घोषणाएं हों या लेबर तबके की मदद हो या फिर कोई अन्य सहयोग, कोई भी काम नहीं आ रही है. क्योंकि जमीनी सच्चाई कुछ और ही है.

भिवाड़ी में श्रमिक लगातार कर रहे पलायन

कुछ श्रमिक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की बस या अन्य साधनों से रोजाना अपने घरों को लौट रहे हैं. श्रमिकों से हमने घर लौटने का कारण जाना तो सामने आया कि कुछ उद्योग तो बंद हैं. ऐसे में श्रमिकों को उनकी तनख्वाह नहीं मिल पा रही है तो खाएंगे क्या और रहेंगे कहां जैसे सवाल खड़े हो गए हैं. कुछ लोग सिर्फ और सिर्फ उद्योग धंधों या बाजारों की रौनक पर ही अपना पेट पालते थे. अब बेशक अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन श्रमिकों का पलायन नहीं रूक रहा है.

औद्योगिक इकाइयां लॉकडाउन में भी सुचारू रहीं लेकिन कुछ इकाइयां ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने के चलते बन्द रहीं. ऐसे प्लांट जिनमें स्टील या स्टील से संबंधित काम होता था, वो ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने के चलते बंद रहीं. इन उद्योगों में बड़ी संख्या में श्रमिक काम करते हैं.

पढ़ें- IMA vs Ramdev : राजस्थान में चिकित्सकों ने मनाया ब्लैक डे, योग गुरु के लिए लिखवाया ये स्लोगन

कुछ निजी बस संचालकों ने शहर में अलग-अलग स्टैंड बनाए हुए हैं. हर रोज टिकट बुकिंग कर लोग बिहार-उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों को लौट रहे हैं. अब अनलॉक की प्रक्रिया के साथ-साथ उद्योगों में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू होने लगी है तो स्टील समेत दूसरे उद्योगों को श्रमिकों की किल्लत का सामना भी करना पड़ेगा. बंद पड़े उद्योगों को चलाने में एक नई समस्या का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में श्रमिकों से गुलजार रहने वाला शहर अब एक नई चुनौती झेलने को तैयार है.

हमने एक बस संचालक से बात की तो उन्होंने बताया कि हर रोज वो भिवाड़ी मोड़ से सवारियों को लेकर जाते हैं और उनके राज्यों तक छोड़ते हैं. जहां जाने वालों की संख्या ज्यादा है तो लौटने वालों की संख्या कम है. राहत की बात यह भी है कि कुछ श्रमिकों ने लौटने के कारण अलग-अलग बताए और कुछ ने लौटने का भी वादा किया.

Last Updated : Jun 1, 2021, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.