ETV Bharat / state

अलवर में पुलिस भी नहीं सुरक्षितः पुलिस कंट्रोल रूम में हुई चोरी, मामला दर्ज - पुलिस कंट्रोल रूम

अलवर के पुलिस कंट्रोल रूम में चोरी का मामला सामने आया है. चोर पुलिस कंट्रोल रूम से 30 मीटर बॉक्स चुरा ले गए.

Meter boxes stolen from police control room, case filed in Alwar
अलवर में पुलिस भी नहीं सुरक्षितः पुलिस कंट्रोल रूम में हुई चोरी, मामला दर्ज
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 6:10 PM IST

अलवर. क्राइम कंट्रोल व लोगों की सुरक्षा करने के लिए अलवर के बीचोंबीच बने पुलिस कंट्रोल रूम में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने पुलिस कंट्रोल रूम में रखे मीटर बॉक्स चोरी कर लिए. चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए. अब पुलिसकर्मी पूरे मामले को रफा-दफा करने में लगे हैं.

पुलिस कंट्रोल रूम में 35 मीटर बॉक्स रखे हुए थे. इनमें से 30 मीटर बॉक्स चोरी हो गए. गत 27 जुलाई को जब पुलिसकर्मियों को इन मीटर बॉक्स की जरूरत पड़ी, तो उन्होंने मीटर बॉक्स को चेक किया. इस पर केवल 5 मीटर बॉक्स मिले. ऐसे में पुलिस हरकत में आई व इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की है.

पढ़ें: जयपुरः वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी के 32 वाहन बरामद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में जगह-जगह मीटर बॉक्स लगाए हुए हैं. पुलिस कंट्रोल रूम में काम करने वाले इंजीनियर मनोज सैनी ने बताया कि कैमरे के लिए इनबॉक्स को लगाया जाता है. अंबेडकर नगर से आरटीओ कार्यालय रोड तक जगह-जगह कैमरे लगने हैं. इन कैमरों के साथ बॉक्स को लगाना था. इसलिए बॉक्स को चेक किया गया. इस दौरान बॉक्स कम मिले.

पढ़ें: Theft in Kota police station: लाखों के जेवरात और नगदी चोरी, आरोप भी पुलिसकर्मियों पर!

गौरतलब है कि जिले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में अभय कमांड सेंटर बनाया गया है. अभय कमांड सेंटर में बैठे पुलिसकर्मी 500 से ज्यादा कैमरों से जिले पर नजर रखते हैं. क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में जिलेभर की शिकायत दर्ज होती है. पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर 5 से 6 लाइव कैमरे लगे हुए हैं. उसके बाद भी कंट्रोल रूम के अंदर से चोर सामान चोरी करके ले गए.

अलवर. क्राइम कंट्रोल व लोगों की सुरक्षा करने के लिए अलवर के बीचोंबीच बने पुलिस कंट्रोल रूम में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने पुलिस कंट्रोल रूम में रखे मीटर बॉक्स चोरी कर लिए. चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए. अब पुलिसकर्मी पूरे मामले को रफा-दफा करने में लगे हैं.

पुलिस कंट्रोल रूम में 35 मीटर बॉक्स रखे हुए थे. इनमें से 30 मीटर बॉक्स चोरी हो गए. गत 27 जुलाई को जब पुलिसकर्मियों को इन मीटर बॉक्स की जरूरत पड़ी, तो उन्होंने मीटर बॉक्स को चेक किया. इस पर केवल 5 मीटर बॉक्स मिले. ऐसे में पुलिस हरकत में आई व इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की है.

पढ़ें: जयपुरः वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी के 32 वाहन बरामद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में जगह-जगह मीटर बॉक्स लगाए हुए हैं. पुलिस कंट्रोल रूम में काम करने वाले इंजीनियर मनोज सैनी ने बताया कि कैमरे के लिए इनबॉक्स को लगाया जाता है. अंबेडकर नगर से आरटीओ कार्यालय रोड तक जगह-जगह कैमरे लगने हैं. इन कैमरों के साथ बॉक्स को लगाना था. इसलिए बॉक्स को चेक किया गया. इस दौरान बॉक्स कम मिले.

पढ़ें: Theft in Kota police station: लाखों के जेवरात और नगदी चोरी, आरोप भी पुलिसकर्मियों पर!

गौरतलब है कि जिले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में अभय कमांड सेंटर बनाया गया है. अभय कमांड सेंटर में बैठे पुलिसकर्मी 500 से ज्यादा कैमरों से जिले पर नजर रखते हैं. क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में जिलेभर की शिकायत दर्ज होती है. पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर 5 से 6 लाइव कैमरे लगे हुए हैं. उसके बाद भी कंट्रोल रूम के अंदर से चोर सामान चोरी करके ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.