अलवर. जिले की रामगढ़ पंचायत समिति सभागार में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता विधायक साफिया जुबेर ने की. इस दौरान मीटिंग में सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
विधायक में मीटिंग की शुरुआत में बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली की कटौती कम से कम हो, और बकाया विद्युत कनेक्शन जल्द से जल्द आम लोगों ओर काश्तकारों को मिले. उसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों को नई बोरिंग करने, पुरानी बोरिंग जल्द से जल्द सही करने के साथ पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के आदेश दिए.
विधायक साफिया जुबेर ने रामगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पूरे ब्लॉक में नवजात शिशुओं को समय पर टिके लगाने, पल्स पोलियो की दवा पिलवाने, कोरोना महामारी में ज्यादा से ज्यादा सर्वे करने एवम लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रामगढ़ से ललावडी रोड एवम नोगांवा से मुबारिकपुर रोड के निर्माण को लेकर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- स्मार्ट सिटी और UIT कार्यों का जायजा लेने कोटा पहुंचे UDH मंत्री, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
विधायक साफिया जुबेर ने बीडीओ रामगढ़ को निर्देशित किया कि इस महामारी में लोगों को ज्यादा से ज्यादा नरेगा में काम मिले. जिससे लोगों की आजीविका सही हो सके.
मीटिंग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से चल रहे जुआ-सट्टे पर अंकुश लगाने और रामगढ़ कस्बे में शराब ठेकों की समस्या से विधायक को अवगत कराया. मीटिंग के बाद विधायक साफिया जुबेर की ओर से इंदिरा रसोई योजना जिसका का उद्घाटन गुरुवार को किया जाएगा. जिसका निरीक्षण भी विधायक की ओर से किया गया.