रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में राम मंदिर निर्माण को लेकर गुरुवार को कार सेवक और क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों एवं विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक का आयोजन बस स्टेंड के समीप आर्य समाज मंदिर में सम्पन्न हुई. जिसमें राम मंदिर निर्माण के लिए सम्मान निधि एकत्र करने की रुप रेखा पर चर्चा की गई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि राम जन्मभूमि न्यास की ओर से प्राप्त कूपनों को 15 जनवरी से रामगढ़ क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक भेजा जायगा. वहां से एकत्र राशि को नियमित रुप से रामजन्म भूमि के एसबीआई, पीएनबी सहित विभिन्न बैंकों के खातों के माध्यम से भेजा जायेगा. इसके लिए रामगढ़ क्षेत्र के एक समीति के माध्यम से कार्य को सम्पन्न किया जाएगा.
रिश्वत मामले में डीएसपी सपात खान और उसके ड्राइवर को एसीबी न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
डिप्टी एसपी सपात खान और उसके ड्राइवर को एसीबी ने 13 लाख रुपए रिश्वत मामले में गुरुवार को अलवर की एसीबी विशेष न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद डिप्टी एसपी और उसके ड्राइवर को 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में 21 जनवरी तक जेल भेज दिया है. डिप्टी एसपी के वकील ने कहा कि इस मामले में सोमवार को न्यायालय में जमानत याचिका लगाई जाएगी.