ETV Bharat / state

चीन से अपने घर अलवर लौटे दो MBBS छात्र, एक की हो सकी कोरोना वायरस की जांच - रामगढ़ न्यूज

चीन में MBBS की पढ़ाई करने वाले दो छात्र अपने घर रामगढ़ लौट आए. जिसके बाद मेडिकल टीम उनके घर पहुंची. लेकिन एक छात्र घर पर नहीं मिला ऐसे में उसकी जांच नहीं हो पाई है. हालांकि, एक छात्र की मेडिकल टीम ने जांच पूरी की है.

Corona virus, ramgarh news, रामगढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
चीन से लौटे छात्र की कोरोना वायरस की जांच
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 11:42 AM IST

रामगढ़ (अलवर). चीन में एमबीबीएस कर रहे रामगढ़ के 2 छात्रों के घर लौटने पर सोमवार को मेडिकल टीम जांच करने छात्रों के घर पहुंची. जिसके बाद टीम ने एक छात्र में कोरोना वायरस से संबंधित लक्षणों की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए हैं. वहीं चीन से लौटा दूसरा छात्र घर पर नहीं मिला. जिससे उसकी जांच नहीं हो पाई है.

चीन से लौटे छात्र की कोरोना वायरस की जांच

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के.के. मीणा के निर्देश पर मेडिकल टीम फरमान पुत्र सहाबुद्दीन के घर रामगढ़ पहुंची. जिसके बाद टीम ने छात्र की कोरोना वायरस से संबंधित लक्षणों की जांच की. साथ ही छात्र फरमान और उसके परिवार को आइसोलेशन प्रोटोकॉल के बारे में भी समझाया.

वहीं मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. हसन अली ने छात्र को अगले 28 दिन तक अपनी गतिविधियां एक ही कमरे तक सीमित रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस वायरस से संबंधित लक्षण जैसे खांसी, सांस लेने में परेशानी आने पर तुरंत सूचना देने को कहा है. वहीं फरमान के साथ ही पढ़ने गए दूसरे छात्र इरशाद पुत्र मजीद के घर भी मेडिकल टीम गई. टीम को उसके घर पर ताला लगा मिला. जिसके बाद टीम लौट गई.

यह भी पढ़ें. अलवरः रामगढ़ कस्बे में विवाहिता फंदे से झूली, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

बीसीएमएचओ मीणा के अनुसार दूसरा छात्र इरशाद अपने मामा के घर मेवात गया हुआ है. वहीं आगे के पड़ताल में पता चला है कि वह मामा के घर से जम्मू चला गया है. मीणा ने बताया कि जिला चिकित्सा कार्यालय से सूचना मिली कि उक्त छात्र 6 फरवरी को चीन से स्वदेश लौटे हैं. दोनों छात्र एयरपोर्ट पर बिना स्क्रीनिंग कराए ही घर आ गए जबकि छात्र का कहना है कि एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग की गई है.

वहीं छात्र फरमान ने टीम को बताया कि वह दोनों चीन में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. दोनों 6 फरवरी को घर आए थे. एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग भी की गई हैं. सीएमएचओ कार्यालय से मिले निर्देश के अनुसार डॉक्टरों की टीम अगले 28 दिन तक प्रतिदिन फरमान के घर जाकर उसकी नियमित जांच करेगी.

यह भी पढ़ें. अलवर: बीजेपी नेता ओम माथुर ने शहीद अशोक यादव की मूर्ति का किया अनावरण

रामगढ़ के बीसीएमएचओ के.के. मीणा का कहना है कि जिला चिकित्सा कार्यालय के निर्देश पर छात्र घर जाकर मेडिकल टीम ने जांच की है. फिलहाल, कोरोना वायरस के कोई लक्षण छात्र में नहीं मिले हैं. छात्र को एतिहायत बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं सीएमएचओ कार्यालय को सूचना दी गई है कि चीन के जिस शहर में दोनों छात्र पढ़ते हैं, वह शहर करोना वायरस से प्रभावित वुहान शहर से लगभग एक हजार किलोमीटर दूर है. इसलिए छात्रों में इस बीमारी के लक्षण होने की संभावना नहीं है. फिर भी मेडिकल टीम की नियमित जांच करेगी.

रामगढ़ (अलवर). चीन में एमबीबीएस कर रहे रामगढ़ के 2 छात्रों के घर लौटने पर सोमवार को मेडिकल टीम जांच करने छात्रों के घर पहुंची. जिसके बाद टीम ने एक छात्र में कोरोना वायरस से संबंधित लक्षणों की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए हैं. वहीं चीन से लौटा दूसरा छात्र घर पर नहीं मिला. जिससे उसकी जांच नहीं हो पाई है.

चीन से लौटे छात्र की कोरोना वायरस की जांच

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के.के. मीणा के निर्देश पर मेडिकल टीम फरमान पुत्र सहाबुद्दीन के घर रामगढ़ पहुंची. जिसके बाद टीम ने छात्र की कोरोना वायरस से संबंधित लक्षणों की जांच की. साथ ही छात्र फरमान और उसके परिवार को आइसोलेशन प्रोटोकॉल के बारे में भी समझाया.

वहीं मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. हसन अली ने छात्र को अगले 28 दिन तक अपनी गतिविधियां एक ही कमरे तक सीमित रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस वायरस से संबंधित लक्षण जैसे खांसी, सांस लेने में परेशानी आने पर तुरंत सूचना देने को कहा है. वहीं फरमान के साथ ही पढ़ने गए दूसरे छात्र इरशाद पुत्र मजीद के घर भी मेडिकल टीम गई. टीम को उसके घर पर ताला लगा मिला. जिसके बाद टीम लौट गई.

यह भी पढ़ें. अलवरः रामगढ़ कस्बे में विवाहिता फंदे से झूली, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

बीसीएमएचओ मीणा के अनुसार दूसरा छात्र इरशाद अपने मामा के घर मेवात गया हुआ है. वहीं आगे के पड़ताल में पता चला है कि वह मामा के घर से जम्मू चला गया है. मीणा ने बताया कि जिला चिकित्सा कार्यालय से सूचना मिली कि उक्त छात्र 6 फरवरी को चीन से स्वदेश लौटे हैं. दोनों छात्र एयरपोर्ट पर बिना स्क्रीनिंग कराए ही घर आ गए जबकि छात्र का कहना है कि एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग की गई है.

वहीं छात्र फरमान ने टीम को बताया कि वह दोनों चीन में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. दोनों 6 फरवरी को घर आए थे. एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग भी की गई हैं. सीएमएचओ कार्यालय से मिले निर्देश के अनुसार डॉक्टरों की टीम अगले 28 दिन तक प्रतिदिन फरमान के घर जाकर उसकी नियमित जांच करेगी.

यह भी पढ़ें. अलवर: बीजेपी नेता ओम माथुर ने शहीद अशोक यादव की मूर्ति का किया अनावरण

रामगढ़ के बीसीएमएचओ के.के. मीणा का कहना है कि जिला चिकित्सा कार्यालय के निर्देश पर छात्र घर जाकर मेडिकल टीम ने जांच की है. फिलहाल, कोरोना वायरस के कोई लक्षण छात्र में नहीं मिले हैं. छात्र को एतिहायत बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं सीएमएचओ कार्यालय को सूचना दी गई है कि चीन के जिस शहर में दोनों छात्र पढ़ते हैं, वह शहर करोना वायरस से प्रभावित वुहान शहर से लगभग एक हजार किलोमीटर दूर है. इसलिए छात्रों में इस बीमारी के लक्षण होने की संभावना नहीं है. फिर भी मेडिकल टीम की नियमित जांच करेगी.

Intro:रामगढ़ में चीन में एमबीबीएस कर रहे रामगढ़ क्षेत्र के 2 छात्रों के घर लौटने पर सोमवार को मेडिकल टीम जांच करने छात्रों के घर पहुंची। Body:मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के.के. मीणा के निर्देश पर डॉक्टर हसन अली के नेतृत्व में मेडिकल टीम फरमान पुत्र सहाबुद्दीन जाति में उम्र 20 वर्ष निवासी सराय थाना रामगढ़ पहुंची। टीम ने छात्र की कोरोना वायरस से संबंधित लक्षणों की जांच की साथ ही छात्र फरमान व उसके परिवार को आइसोलेशन प्रोटोकॉल के बारे में समझाया गया डॉक्टर हसन अली ने छात्र को अगले 28 दिन तक अपनी गतिविधियां एक ही कमरे तक सीमित रखने के निर्देश दिए साथ ही इस वायरस से संबंधित लक्षण जैसे खांसी ,सांस लेने में परेशानी आने पर तुरंत सूचना देने को कहा वही फरमान के साथ ही पढ़ने गए वही दूसरे छात्र इरशाद पुत्र मजीद में निवासी कृष्णा कॉलोनी रामगढ़ के घर गई टीम को घर पर ताला लगा होने के चलते बैरंग लौटना पड़ा बीसीएमएचओ मीणा के अनुसार छात्र के बारे में बताया गया कि उक्त छात्र अपने मामा के घर दल्ला का बास तहसील पुन्हाना थाना नुहू मेवात गया हुआ है। पड़ताल करने पर वहां से जम्मू जाना बताया गया।बीसीएमएचओ मीणा के अनुसार जिला चिकित्सा कार्यालय से सूचना मिली कि उक्त छात्र 6 फरवरी को चीन से स्वदेश लौटे हैं तथा एयरपोर्ट पर बिना स्क्रीनिंग कराई ही घर आ गए।वहीं छात्र फरमान ने टीम को बताया कि वह दोनों चीन के किकीहर हैलिंगसिंह शहर में किकीहर मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं तथा दोनों 6 फरवरी को बारात आए है एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग भी की गई है वहीं सीएमएचओ कार्यालय से मिले निर्देश अनुसार डॉक्टर हसन अली,जीआर चौधरी,सुरेंद्र नारंग,एनएम सरोज की टीम अगले 28 दिन तक प्रतिदिन फरमान के घर जाकर उसकी नियमित जांच करेगी। Conclusion:बीसीएमएचओ रामगढ़ के.के. मीणा का कहना है कि जिला चिकित्सा कार्यालय के निर्देश पर छात्र घर जाकर मेडिकल टीम ने जांच की है फिलहाल कोरोना वायरस के कोई लक्षण छात्र में नहीं मिले हैं छात्र को एतिहाद बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि दूसरे छात्र के घर ताला लगा मिला है इस समय कहां है उसका सही पता नहीं मिल रहा है। सीएमएचओ कार्यालय को इसकी सूचना दी गई है दूसरा चीन के जिस शहर में दोनों छात्र पढ़ते हैं वह शहर करोनो वायरस से प्रभावित बुहाना शहर से लगभग 1000 किलोमीटर दूर है इसलिए छात्रों में इस बीमारी के लक्षण होने की संभावना नहीं है फिर भी मेडिकल टीम की नियमित जांच करेगी।


बाईट:--डॉ हसन अली(रामगढ चिकित्सा अधिकारी)
बाईट:---फरमान खान (एमबीबीएस चाइना स्टूडेंट निवासी सहरेटा रामगढ़ अलवर राजस्थान)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.