बानसूर (अलवर). जिले में बानसूर के एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. दरअसल मामला बानसूर का है जहां एक निजी अस्पताल में गांव मंडली के कुछ लोग एक महिला की डिलीवरी के लिए आए थे. जहां डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया.
हंगामे की सूचना मिलने पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी ओर से मामला शांत करवाया गया. परिजनों का आरोप है कि सुबह करीब 4:00 बजे प्रसूता को ऑपरेशन से एक बच्ची पैदा हुई थी. जिसके बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी और तबीयत बिगड़ने के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः मकान के फ्रंट पर लगी रेलिंग के बीच में गैप होने से गिरा 20 माह का बच्चा, इलाज के दौरान मौत
परिजनों का आरोप है कि मृतका संगीता यादव की मौत के बाद भी डॉक्टरों ने उसे कोटपूतली के रेफर कर दिया. लेकिन कोटपूतली में उन्होंने सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पताल में जाने के लिए कहा. वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया. साथ ही प्रसूता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और बानसूर थाने में मुकदमा दर्ज भी करवाया गया. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.